राजनांदगांव: डोंगरगढ़ क्षेत्र के एक दंपति ने मनाली के पताल सु पर 30 फीट लंबा तिरंगा लहराया है. तकरीबन 14 हजार फीट की ऊंचाई पर स्थित पताल सु तक ये दंपति ट्रैक करके गए हुए थे. हिंदुस्तान एडवेंचर फाउंडेशन का दावां है कि छत्तीसगढ़ की ये पहली जोड़ी है जिन्होंने इस ऊंचाई पर तिरंगा लहराया है.
दंपत्ति ने 14 हजार फीट की ऊंचाई पर लहराया तिरंगा पढ़ें- राजनांदगांव: बर्फानी आश्रम में शरद पूर्णिमा पर नहीं बांटी जाएगी जड़ीबूटी युक्त खीर प्रसादी
छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधित्व करते हुए साई नगर निवासी टूमहेश्वर वर्मा और उनकी पत्नी मनीषा वर्मा ने 4 अक्टूबर को दोपहर 1.30 बजे मनाली के पताल सु पर पहुंचकर तिरंगा लहराया. हिंदुस्तान एडवेंचर फाउंडेशन के तत्वावधान में 30 सितंबर से 6 अक्टूबर तक ट्रैकिंग कैंप लगाया गया था, जिसमें बड़ी संख्या में प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया. छत्तीसगढ़ टीम से डोंगरगढ़ की युवा समाजसेवी ग्रुशरानी जंघेल ने नेतृत्व में प्रदेश की टीम इस कैंप में शामिल हुई. छत्तीसगढ़ से गुंजन सिन्हा, ऋषिकेश जंघेल, हेमलता देशमुख, नीतू सिंह शामिल रहे. ट्रैकिंग कैंप में प्रदेश में पहली बार कोई दंपति शामिल हुए हैं.
छत्तीसगढ़ के 7 युवा शामिल
14 हजार फीट की ऊंचाई पर चढ़ने के बाद टूमेश्वर और मनीषा ने कहा कि जिंदगी में हमेशा जुनून होना चाहिए. हर समय एक नया करने की इच्छा से हम अपने लक्ष्य तक किसी भी हाल में पहुंच सकते हैं. प्रदेश से 5 युवती और 2 युवकों ने राज्य का प्रतिनिधित्व किया. एडवेंचर कैंप में हिंदुस्तान एडवेंचर फाउंडेशन ट्रस्ट लीडर अंतरराष्ट्रीय पर्वतारोही विपिन सैनी, पर्वतारोही नूर मोहम्मद कशिश कुमार, प्रताप सिंह शामिल रहे. इस कैंप में उत्तर प्रदेश और राजस्थान के युवा भी शामिल थे. मनाली ट्रैकिंग से सभी प्रतिभागी 9 अक्टूबर की शाम डोंगरगढ लौटे जिनका रेलवे स्टेशन पर स्वागत किया गया.