राजनांदगांव: लालबाग थाना क्षेत्र में प्रेमी जोड़े ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. प्रेमी जोड़े ने एक ही पेड़ से लटकर जान दे दी है. जाति बंधन के कारण ये जोड़ा विवाह नहीं कर पा रहा था. इस कारण उन्होंने हारकर आत्महत्या कर ली है. हालांकि पुलिस ने अबतक कुछ भी साफ नहीं कहा है. मामले में जांच की बात कही जा रही है.
प्रेमी जोड़ी एक ही गांव के रहने वाले थे. दोनों के बीच प्रेम संबंध था. दोनों विवाह के बंधन में बंधना चाहते थे, लेकिन इंटर कास्ट होने के कारण दोनों विवाह नहीं कर पा रहे थे. ऐसी स्थिति में तकरीबन कई दिनों से प्रेमी जोड़ा परेशान था. उन्होंने हारकर एक ही पेड़ में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.