राजनांदगांव: 23 मई को होने वाली मतगणना के लिए राजनांदगांव लोकसभा क्षेत्र में तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं. राजनांदगांव जिले की 6 विधानसभा सीटों में मतगणना के लिए 14-14 टेबल लगाए जाएंगे. मतगणना एफसीआई गोदाम में होगी. वहीं कबीरधाम जिले की 2 विधानसभा सीटों में मतगणना के लिए 21-21 टेबल लगाए जाएंगे.
राजनांदगांव लोकसभा क्षेत्र में मतगणना की तैयारियां पूर्ण बता दें कि कवर्धा जिले में मतगणना को लेकर पोलिंग बूथों की संख्या अधिक होने के कारण निर्वाचन आयोग को टेबल की संख्या बढ़ाने के लिए प्रस्ताव बनाकर भेजा गया था. मंजूरी मिलने के बाद अब यहां पर 21-21 टेबल में मतगणना की जाएगी. टेबल की संख्या अधिक होने से तकरीबन 8 से 9 के बीच लोकसभा सीट के परिणाम घोषित किए जाने की संभावना व्यक्त की जा रही है.
सब पर रहेगी कैमरे की नजर
23 मई को सुबह 7:30 बजे स्ट्रांग रूम को खोलने से लेकर, स्टाफ रूम से मतगणना स्थल तक ईवीएम के परिवहन, मतगणना हॉल की व्यवस्था, परीक्षक द्वारा रेंडम लिए चयनित 5 ईवीएम की गणना. यह पूरी प्रक्रिया कैमरे की निगरानी में की जाएगी. मतगणना प्रक्रिया की वीडियोग्राफी के दौरान गोपनीयता भंग ना होने का पूरा ध्यान रखा जाएगा.
वीवीपैट पर्ची से होगा सत्यापन
आयोग के निर्देश के अनुसार प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में 5 वीवीपैट पर्ची का सत्यापन किया जाएगा. इसके लिए मतगणना हॉल में लॉटरी निकालने की व्यवस्था की गई है. प्रेक्षक अभ्यार्थी, निर्वाचन अभिकर्ता और रिटर्निंग ऑफिसर की उपस्थिति में लॉटरी निकाली जाएगी. लॉटरी विधानसभा क्षेत्रों की अंतिम राउंड की गणना के बाद निकाली जाएगी.
यहां होगी पर्ची से गणना
डोंगरगढ़ विधानसभा क्षेत्र के मतदान केंद्र 220 सेमरादेहान, डोंगरगांव विधानसभा क्षेत्र के मतदान केंद्र क्रमांक 24 डंडेरा और खुज्जी विधानसभा क्षेत्र के मतदान केंद्र क्रमांक 246 बरबसपुर के मतों की गणना वीवीपैट पर्ची से की जाएगी क्योंकि इन मतदान केंद्रों में सीआरसी किए बिना ही मतदान शुरू करवा दिया गया था.