राजनांदगांव:कोरोना काल में अपनी सेवा दे रहे शासकीय कर्मचारियों को कोरोना वॉरियर्स के रूप में सम्मानित किया जाएगा. 15 अगस्त यानी स्वतंत्रता दिवस के दिन जिले के सभी कोरोना वॉरियर्स को सम्मानित किया जाएगा. इसके लिए कलेक्टर टोपेश्वर वर्मा ने निर्देश भी जारी कर दिए हैं.
कलेक्टर वर्मा ने समय-सीमा की बैठक में अधिकारियों और कर्मचारियों को अपने विभागों के कोरोना वॉरियर्स के नाम उपलब्ध कराने के लिए निर्देश दिए हैं, ताकि उनका हौसला बढ़ाया जा सके. कलेक्टर टोपेश्वर वर्मा ने कलेक्टोरेट सभाकक्ष में आयोजित समय-सीमा की बैठक में विभिन्न विभागों के विभागीय कार्यों की समीक्षा की. इसके साथ ही उन्होंने अधिकारियों को लंबित प्रकरणों के निराकरण जल्द करने के निर्देश दिए हैं.
कलेक्टर ने दिए 15 अगस्त की तैयारी पूरी करने के निर्देश
कलेक्टर वर्मा ने 15 अगस्त की तैयारी पूरी करने के भी निर्देश दिए हैं. उन्होंने बताया कि कोरोना संक्रमण को ध्यान रखते हुए इस बार समारोह आयोजन के दौरान विशेष सावधानी बरती जाएगी. शासन की ओर से दिए निर्देशों का पालन किया जाएगा. उन्होंने आगे बताया कि जिले में किसी भी जगह बच्चों का कार्यक्रम नहीं होगा. वहीं स्वतंत्रता दिवस समारोह के दौरान सोशल डिस्टेसिंग और मास्क का उपयोग पर विशेष ध्यान रखा जाएगा.