छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

राजनांदगांव: कोरोना पॉजिटिव परिवार के 8 लोगों के सैंपल निगेटिव - कोरोनावायरस लक्षण

राजनांदगांव के भरकापारा वार्ड में युवक को कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद से ही पूरे शहर में एहतियात बरती जा रही है. हालांकि इस बीच एक अच्छी खबर सामने आई है. पॉजिटिव युवक के परिवार के 8 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है, जिसकी पुष्टि कलेक्टर ने की.

Sample negative of 8 people
8 लोगों के सैंपल निगेटिव

By

Published : Mar 27, 2020, 8:49 AM IST

Updated : Mar 27, 2020, 10:25 AM IST

राजनांदगांव: शहर के भरकापारा वार्ड में कोरोना पॉजिटिव एक मरीज मिलने से हड़कंप मचा हुआ है. थाईलैंड से छुट्टियां मनाकर आए युवक में कोरोना पॉजिटिव पाया गया था, जिसके बाद से पूरे शहर को सैनिटाइज किया गया था.

8 सदस्यों के आई जांच रिपोर्ट

वहीं कोरोना पॉजिटिव मरीज के परिवार के 8 लोगों के ब्लड सैंपल में कोरोना वायरस का संक्रमण नहीं होने की पुष्टि हुई है. कलेक्टर जयप्रकाश मौर्य ने इसकी पुष्टि की है.

परिवार के लोगों की 3 बार होगी जांच

मरीज के परिवार के 8 लोगों के ब्लड सैंपल लिए गए थे. गुरुवार को रिपोर्ट आने पर सभी के ब्लड सैंपल नेगेटिव आए हैं. कलेक्टर जयप्रकाश मौर्य ने इस बात की जानकारी मीडिया को दी. उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आए 8 लोग स्वस्थ हैं, लेकिन अभी भी उन्हें 28 दिनों तक अपने घर में रहना पड़ेगा और इस दौरान तीन बार उनका ब्लड सैंपल जांच के लिए भेजा जाएगा. रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद ही प्रशासन इस पर फैसला लेगी.

युवक ने की थी लापरवाही

वहीं युवक विदेश यात्रा से लौटने के बाद खुलेआम घूम रहा था. स्वास्थ्य विभाग को इसकी शिकायत मिलने के बाद विभाग ने उसे घर पर ही 14 दिन रहने की सलाह दी थी, लेकिन युवक ने सलाह को दरकिनार कर दिया और लगातार शहर में घूमता रहा. प्रशासन ने तब तक उसका सैंपल ही नहीं लिया था. अब जबकि बाद में किए गए जांच में युवक कोरोना वायरस पॉजिटिव पाया गया है, जिसके कारण शहर में खतरा अभी भी बना हुआ है.

Last Updated : Mar 27, 2020, 10:25 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details