छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

CORONA UPDATE: 39 में 38 संदिग्धों की जांच रिपोर्ट निगेटिव - rajnandgaon corona positive case

जिले में कोरोना वायरस के संक्रमण से पीड़ित एक पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद से मचे हड़कंप के बीच गुरुवार को राहत भरी खबर सामने आई है. स्वास्थ्य विभाग ने जिले में अब तक के 70 लोगों के सैंपल लिए थे, इनमें 39 की रिपोर्ट एम्स रायपुर से भेजी गई है. इनमें 38 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है, वहीं अब तक सिर्फ एक पॉजिटिव मरीज ही सामने आया है.

rajnandgaon corona patient
39 लोगों की रिपोर्ट में एक पॉजिटिव

By

Published : Apr 2, 2020, 10:30 PM IST

राजनांदगांव: कोरोना वायरस के संक्रमण से जूझ रहे जिले के लिए राहत भरी खबर है 70 लोगों के सैंपल में 39 की रिपोर्ट स्वास्थ विभाग को मिल चुकी है. इनमें सिर्फ एक पॉजिटिव मरीज मिला है. इसके चलते अब स्वास्थ्य विभाग ने राहत की सांस ली है. तकरीबन पखवाड़े भर से लगातार कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलता देख स्वास्थ्य विभाग का अमला भी चिंतित था.

स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों में भी दहशत का माहौल साफ नजर आ रहा था. स्वास्थ्य विभाग लगातार लोगों के सैंपल ले रहा है, जिसे एम्स रायपुर स्थित लैब में भेजा जा रहा है. अब तक के 39 लोगों की रिपोर्ट स्वास्थ विभाग को मिल चुकी है. विभाग के पास सिर्फ एक ही पॉजिटिव केस है. जिसका इलाज मेडिकल कॉलेज अस्पताल में जारी है.

मिली सबसे बड़ी राहत

स्वास्थ्य विभाग को शहर के भरकापारा इलाके में सबसे पहला कोरोना पॉजिटिव मरीज मिला था. स्वास्थ्य विभाग ने एक युवक के ब्लड सैंपल में कोरोना वायरस के होने की पुष्टि की थी. इसके बाद उसे होम आइसोलेशन में रखा गया, लेकिन लगातार युवक होम आइसोलेशन से बाहर आता रहा.

वहीं उनके घर पर काम करने वाली मेड में भी सर्दी खांसी और जुकाम के लक्षण देखे गए थे. इसके बाद उसका सैंपल लिया गया, जिसकी जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई है.

कंट्रोल में है स्थिति

कोरोना वायरस के संक्रमण के फैलने के विषय में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी मिथिलेश चौधरी का कहना है कि अब तक जिले में स्थिति पूरी तरीके से कंट्रोल में है. उन्होंने कहा है कि लोग अपने घरों के अंदर रहें और अन्य लोगों को भी अनावश्यक रूप से घर में आने पर रोक लगाएं. इसके साथ ही लॉकडाउन का पालन करें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details