छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

खैरागढ़ के गोल बाजार तक पहुंचा कोरोना, व्यापारियों में दहशत

खैरागढ़ के शेरगढ़ के गोल बाजार का एक कपड़ा व्यापारी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग इलाके के अन्य लोगों की जांच में जुट गया है.

Increasing graph of corona in Khairagarh
खैरागढ़ में कोरोना का बढ़ता ग्राफ

By

Published : Jun 28, 2020, 5:24 PM IST

राजनांदगांव/खैरागढ़:खैरागढ़ के गोल बाजार तक कोरोना पहुंच चुका है. जिससे यहां के व्यापारियों में दहशत है. दूसरी ओर यहां एक व्यापारी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है जिसके बाद से इलाके में स्वास्थ्य विभाग की टीम लोगों की जांच में जुट गई है. जो बिजनेसमैन कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं उन्होंने लोगों से कोरोना जांच में प्रशासन के सहयोग की अपील की है.उन्होंने लोगों से कोरोना से नहीं घबराने को कहा है और जांच कराने की बात कही है.

सोमवार 29 जून को होगी सैंपलिंग

शहर में एक साथ तीन संक्रमित मरीज मिलने के बाद तीनों की ट्रैवल हिस्ट्री खंगाली जा रही है. इसके बाद संक्रमितों के संपर्क में आए लोगों के अलावा उनके परिजनों का भी सैंपल लिए जा रहा है. इधर नगर पालिका ने एहतियातन इलाके को सैनिटाइज किया है. स्वास्थ्य विभाग सोमवार को सभी लोगों का सैंपल लेगा.

पढ़ें- राजनांदगांव: खैरागढ़ में कपड़ा व्यापारी समेत 4 लोग कोरोना पॉजिटिव


अबतक 6 नए एक्टिव केस

खैरागढ़ ब्लॉक में अबतक 15 कोरोना के मामले सामने आ चुके हैं. इसमें से 9 लोग स्वस्थ होकर घर लौट गए हैं. जबकि शनिवार को संक्रमित निकले 4 समेत 6 लोगों का इलाज चल रहा है, जिसमें से एक को डिस्चार्ज करने की बात की जा रही है.

100 से ज्यादा लोगों से हुआ संपर्क

बता दें कि शहर के गोल बाजार और इतवारी बाजार में संक्रमित पाए गए दोनों ही लोग व्यापारी हैं. गोलबाजार का संक्रमित व्यक्ति कपड़ा व्यापारी है. वहीं इतवारी बाजार का संक्रमित व्यक्ति राशन व्यापारी है. दोनों ही व्यापारी 100 से ज्यादा लोगों के संपर्क में रह चुका है. इस घटना के बाद से स्वास्थ्य विभाग की नींद उड़ी हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details