छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

डोंगरगांव में कोरोना की दस्तक, नागपुर से लौटी महिला निकली पॉजिटिव - छत्तीसगढ़ कोरोना अपडेट

डोंगरगांव के जंतर गांव में गुरुवार को नागपुर से आई एक महिला कोरोना पॉजिटिव निकली है. जिसे इलाज के लिए रायपुर शिफ्ट करने की तैयारी की जा रही है. इसके साथ ही उसके साथ क्वॉरेंटाइन हुए बाकी लोगों का भी सैंपल लिए जाएंगे.

Corona positive patient found in Jantar village of Dongargaon
डोंगरगांव क्षेत्र में भी कोरोना की दस्तक

By

Published : May 22, 2020, 12:11 AM IST

राजनांदगांव:डोंगरगांव क्षेत्र के ग्राम जंतर में एक महिला के कोरोना पॉजिटिव होने की आधिकारिक पुष्टि हुई है. गुरुवार को कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि के बाद प्रशासनिक और स्वास्थ्य अमला हरकत में आ गया है. जिसके बाद दोपहर में महिला को पूरे सावधानी और सुरक्षा के साथ राजनांदगांव पेंन्ड्री स्थित क्वॉरेंटाइन सेंटर भेजा गया है.

डोंगरगांव क्षेत्र में भी कोरोना की दस्तक

जानकारी मिली है कि पॉजिटिव महिला को राजनांदगांव से एम्स रायपुर शिफ्ट करने की तैयारी की जा रही है. संक्रमित महिला अपनी बेटी के साथ कमाने के लिए नागपुर गई थी. जहां से वे दोनों बाघनदी के रास्ते 13 मई को अपने गृहग्राम जंतर वापस लौटे थे. जिसके बाद से गांव के ही आंगनबाड़ी केन्द्र के दोनों को क्वॉरेंटाइन किया गया था. 17 मई को उनका आई टी पी सी आर टेस्ट के लिए सैंपल लेकर जिला मुख्यालय से एम्स रायपुर भेजा गया था. जहां से गुरूवार सुबह उसके पॉजिटिव होने की पुष्टि की गई.

स्वास्थ्य विभाग ने अब संक्रमित महिला की बेटी के साथ क्वॉरेंटाइन में रह रहे बाकी लोगों का भी टेस्ट करने की बात कही है. वहीं शहर में भी कोरोना पॉजिटिव होने की बात ने लोगों को डरा दिया है.

जंतर के साथ 5 गांव कंटेन्मेंट और बफर जोन घोषित

ग्राम जंतर में कोरोना पॉजिटिव मरीज के मिलने के साथ ही स्थानीय प्रशासन हरकत में आ गया है. नियम के अनुसार प्रभावित ग्राम जंतर सहित कुल पांच गांवों को कंटेन्मेंट और बफर जोन में शामिल किया गया है. इनमें ग्राम जंतर से तीन किलोमीटर के इलाके को कंटेन्मेंट जोन और 5 किलोमीटर इलाके को बफर जोन में शामिल किया गया है. जिसमें ग्राम चिचदो, कोकपुर, बम्हनीभांठा, अरसीटोला शामिल हैं.

पढ़ें- छत्तीसगढ़: 13 नए कोरोना मरीज, एक्टिव केस 69, AIIMS में होगा प्लाजमा थैरेपी का क्लीनिकल ट्रायल

इलाके में खुला छुरिया-डोंगरगांव मार्ग
इसके साथ ही इन गांवों से लगे छुरिया क्षेत्र के कुछ ग्राम भी इसमें शामिल हो सकते हैं. इधर पुलिस ने ग्राम जंतर को सील कर दिया है और यहां आवाजाही पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया गया है. लेकिन ग्राम के मध्य से होकर गुजरने वाले छुरिया-डोंगरगांव मार्ग को आवागमन के लिए खोला गया है.ग्राम के बाकी सभी एपरोच को ब्लॉक किया गया है और वाहनों व अन्य राहगीरों को गांव के अंदर से जाने की मनाही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details