राजनांदगांव/खैरागढ़:कोरोना संक्रमण की चपेट में आए खैरागढ़ सिविल अस्पताल की महिला लैब टेक्नीशियन और इतवारी बाजार के होटल संचालक स्वस्थ हो गए हैं. उनकी कोरोना जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है. रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद दोनों को डिस्चार्ज कर दिया गया है. सोमवार देर शाम जब होटल संचालक स्वस्थ होकर घर लौटे तो लोगों ने तालियों के साथ उनका स्वागत किया.
बता दें, पिछले साेमवार को ही दोनों खैरागढ़ में संक्रमित पाए गए थे. दोनों की सैंपल जांच पाॅजिटिव आने के बाद शहर में हड़कंप मच गया था. जानकारी के मुताबिक खैरागढ़ सिविल अस्पताल की महिला लैब टेक्नीशियन ब्लाॅक के मदनपुर में संक्रमित पाए गए चाचा-भतीजी के परिवार का सैंपल लेने के दौरान कोरोना के चपेट में आई थी. वहीं शहर के इतवारी बाजार के होटल संचालक की भीड़ को ध्यान में रखते हुए रैंडम सैंपल लिया गया था.
53 लोगों की रिपोर्ट आई थी निगेटिव
स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन ने उस समय बड़ी राहत की सांस ली थी, जब दोनों संक्रमितों के संपर्क में आए करीब 53 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई थी. क्योंकि दोनों ही भीड़-भाड़ वाले एरिया में काम करते हैं. इससे लोगों में संक्रमण का खतरा बढ़ जाता है.