राजनांदगांव: कोरोना से संक्रमित हुए मरीजों के लिए एक बड़ी खबर है. कोरोना संक्रमित होने के बाद ठीक हुए लोगों के लिए कार्ड बनाने की प्रक्रिया शुरू की जा रही है. इसके तहत दोबारा संक्रमित होने की स्थिति में संबंधित मरीज को निशुल्क इलाज की सुविधा दी जाएगी. इसके साथ ही उनका रिकार्ड भी रखा जाएगा. जिसके तहत उनका 5 लाख रुपये तक का इलाज निशुल्क होगा.
संक्रमित हुए लोगों से स्वास्थ्य विभाग संपर्क कर उनका ई-कार्ड तैयार करने की तैयारी में है. ताकि दोबारा संक्रमित होने पर ई-कार्ड के माध्यम से वे निशुल्क इलाज करा सकें. जिले में ऐसे लगभग 4500 लोग हैं, जिनका कोविड-19 अस्पताल में इलाज हो चुका है. स्वास्थ्य विभाग की ओर से ऐसे लोगों की सूची तैयार कर उनसे संपर्क किया जा रहा है. प्रोटोकॉल के तहत सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के लिए सूचीबद्ध लोगों को एक साथ नहीं बुलाया जा रहा है. बल्कि उन्हें उनके नजदीकी सेंटर में आयुष्मान मित्र से संपर्क कर कार्ड जारी किया जा रहा है. ताकि एक साथ लोगों की भीड़ अस्पताल में ना आएं.