छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

नाइट कर्फ्यू के बाद भी नहीं थम रहा कोरोना संक्रमण

राजनांदगांव जिले में नाइट कर्फ्यू के बाद भी कोरोना मरीजों में कमी नहीं आ रही है. जिले में शनिवार को 346 कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं. जिसको देखते हुए जिला प्रशासन और सख्ती बरतने का निर्देश दिया है. अब शहर में शाम 4 बजे ही दुकानें बंद कर दी जाएंगी.

corona-infection-does-not-stop-even-after-night-curfew-in-rajnandgaon
नाइट कर्फ्यू के बाद भी नहीं थम रहा कोरोना संक्रमण

By

Published : Apr 4, 2021, 7:08 PM IST

राजनांदगांवःजिले में कोरोना वायरस का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. लगातार कोविड से संक्रमित मरीज सामने आ रहे हैं. शनिवार को 346 कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं. नाइट कर्फ्यू लगाने के बाद भी हालात काबू में नहीं आ पा रहे हैं. लगातार चौथे दिन भी संक्रमण का आंकड़ा 300 के पार देखा गया. ऐसी स्थिति में स्वास्थ विभाग के अधिकारियों को भी चिंता सता रही है.

स्वास्थ विभाग के अनुसार जिले में नाइट कर्फ्यू लगाने के बाद भी संक्रमण के दर में कमी नहीं आई है. डाराने वाली स्थिति है. लोगों को अब कोरोना को लेकर पूरी सावधानी बरतने की जरूरत है. जिसको लेकर जिला प्रशासन ने नई गाइडलाइन जारी कीहै. आगामी आदेश तक शहर में शाम 4 बजे ही दुकानें बंद कर दी जाएंगी. जिले में सख्ती के साथ हालात में सुधार होने की उम्मीद की जाताई जा रही है.

पिछले 3 दिनों से मिल रहे अधिक मरीज

बड़ी संख्या में संक्रमित मरीज मिलने से स्वास्थ विभाग के अधिकारी परेशान दिख रहे हैं. अब ऐसी स्थिति में जिले के लोगों को खास तौर पर संभलने की जरूरत है. अगर वायरस इतनी तेजी से फैलता रहा तो, जिले में संक्रमित मरीजों की संख्या और भी बढ़ सकती है. हालात चिंताजनक हो सकते हैं. हालांकि बुधवार को स्वास्थ्य विभाग ने तकरीबन आधा दर्जन कंटेनमेंट जोन बनाए हैं. इसके बावजूद भी मरीजों की बढ़ती संख्या के चलते स्वास्थ्य विभाग भी चिंता में है. वहीं जिले में लगातार वैक्सीनेशन किए जाने को लेकर जोर दिया जा रहा है.

दुर्गः तीन दिन में 25 हजार लोगों ने लगवाया कोरोना का टीका

ऐसे हैं शहर के हालात

जिले में अब तक 23 हजार 826 केस आ चुके हैं. इनमें 20 हजार 945 मरीजों को इलाज के बाद ठीक किया गया है. अब राजनांदगांव जिले में एक्टिव केस की संख्या 2659 है. वहीं कोरोना संक्रमित 222 मरीजों की मौत हो चुकी है. स्वास्थ्य विभाग लगातार बढ़ते संक्रमण को रोकने का प्रयास कर रहा है. लेकिन अब तक संक्रमण की दर में कमी नहीं आई है. लॉकडाउन में छूट देने के बाद से लगातार तेजी से संक्रमण बढ़ा है. कोरोना वायरस का सेकेंड स्ट्रेन काफी तेजी से फैल रहा है. शनिवार को जिले में कुल 346 लोग पॉजिटिव पाए गए थे. नगर निगम क्षेत्र में 181 मरीज पॉजिटिव मिले थे. इसके अलावा 165 मरीज ग्रामिण क्षेत्रों में पाए गए थे.

आवश्यक होने पर ही घर से बाहर निकले

कोरोना के बढ़ते केस को देखते हुए CMHO मिथलेश चौधरी ने लोगों को सावधानी बरतने की अपील की है. उन्होंने कहा कि वेवजह घर से बाहर ना निकलें, केवल आवश्यक वस्तु खरीदने के लिए ही बाहर निकलें. संक्रमण की दर बहुत ज्यादा है. ऐसी स्थिति में लोगों के संक्रमित होने के आसार ज्यादा हैं. उन्होंने कहा कि घर से निकलते समय मास्क और सैनेटाइजर का उपयोग करें. साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन करें. सक्रमण से बचने के लिए साफ-सफाई का पूरा ध्यान रखें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details