राजनांदगांव:जिले में लगातार कोरोना वायरस का संक्रमण फैल रहा है. आए दिन नए मरीजों की पहचान हो रही है. रविवार को मोहला में कोरोना का विस्फोट देखने को मिला है. मोहला विकासखंड में लगातार कोरोना के मरीजों की संख्या दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है. मोहला में ITBP थाना स्टाफ के बाद अब रविवार को तहसील कार्यालय, विद्युत विभाग और महिला एवं बाल विकास विभाग कार्यालय में भी कोरोना ने दस्तक दे दी है. यहां के अधिकारी और कर्मचारियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.
पढ़ें:CM भूपेश बघेल ने राहुल गांधी को लिखा पत्र, नेतृत्व संभालने की गुजारिश
मोहला तहसील में पदस्थ नायब तहसीलदार के पॉजिटिव आने के बाद से स्वास्थ्य विभाग ने तत्परता दिखाते हुए SDM कार्यालय, तहसील कार्यालय, परियोजना कार्यालय, महिला एवं बाल विकास विभाग और विद्युत विभाग के कर्मचारियों की कोरोना सैंपल लेकर जांच के लिए राजनांदगांव मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा है. वहीं परियोजना कार्यालय महिला एवं बाल विकास और विद्युत कार्यालय को सील करते हए यहां आम लोगों के आने-जाने पर पाबंदी लगा दी गई है.