छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

राजनांदगांव में कोरोना का कहर, अब तक 16 की मौत

राजनांदगांव में शुक्रवार को रायपुर एम्स में भर्ती एक अधेड़ की कोरोना संक्रमण से मौत हो गई है. जिले में अब तक कुल 16 मरीजों की मौत हो चुकी है. जिले में कुल संक्रमितों का आंकड़ा 1,752 पहुंच गया है.

Corona infected 16 people have died in Rajnandgaon
कोविड सेंटर

By

Published : Aug 29, 2020, 9:41 AM IST

राजनांदगांव:जिले में कोरोना वायरस का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. लगातार कोरोना वायरस से संक्रमित मरीज बड़ी संख्या में सामने आ रहे हैं. शुक्रवार देर रात 52 मरीज संक्रमित मिले थे, वहीं गंभीर रूप से बीमार मरीजों को एम्स अस्पताल में शिफ्ट किया जा रहा है. शुक्रवार को रायपुर एम्स में भर्ती एक अधेड़ की कोरोना संक्रमण से मौत हो गई है. जिले में अब तक कुल 16 मरीजों की मौत हो चुकी है.

जिले में कुल 15 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो चुकी है. 2 दिन पहले ही राजनांदगांव कैलाश नगर निवासी एक युवती और लालबाग निवासी एक युवक की मौत कोरोना संक्रमण से हुई थी. दोनों ही मौतों के बाद अब जिले में दहशत का माहौल बन गया है. शुक्रवार देर रात को ममता नगर निवासी एक अधेड़ की एम्स में इलाज के दौरान मौत हो गई.

पढ़ें- राजनांदगांव: महापौर हेमा देशमुख और उनका बेटा कोरोना पॉजिटिव, पति की रिपोर्ट आएगी कल

स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, जिले में कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. अब तक 1,752 केस आ चुके हैं. इनमें 1,344 मरीजों को उपचार के बाद डिस्चार्ज किया गया है. राजनांदगांव जिले में एक्टिव केस की संख्या 432 है. इसके अलावा संक्रमित मरीजों में 16 मरीजों की मौत हो चुकी है.
स्वास्थ्य विभाग लगातार संक्रमण के दायरे को रोकने का प्रयास कर रहा है.

अब तक 16 लोगों की मौत

जिले में कोरोना संक्रमण का दायरा एक ओर बढ़ता ही जा रहा है तो दूसरी ओर मौत का आंकड़ा भी लगातार बढ़ रहा है. अब तक 16 लोगों की मौत हो चुकी है शुक्रवार को एक अधेड़ की मौत हो गई है. हालांकि राजनांदगांव में मरीजों की रिकवरी रेट ठीक है, लेकिन अब मौत का आंकड़ा धीरे-धीरे बढ़ रहा है.

कोरोना प्रोटोकॉल का करें पालन

मौत के बढ़ते आंकड़ों को लेकर के स्वास्थ्य विभाग गंभीर हो गया है. सीएमएचओ मिथिलेश चौधरी ने अपील की है कि लोग कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करें. घर से बेहद जरूरी हो तब ही निकले और मास्क अनिवार्य रूप से पहने, इसके अलावा उन्होंने लोगों से अपील की है कि सर्दी-खांसी के लक्षण दिखने पर तत्काल स्वास्थ विभाग को इसकी सूचना दें और अपनी जांच कराएं उन्होंने बताया कि लोगों के लिए जांच शिविर भी लगाए जा रहे हैं जिनमें आसानी से जांच कराया जा सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details