शादियों पर कोरोना का साया, नई गाइडलाइन जारी, बारात-DJ पर रोक, 100 मेहमानों की रहेगी अनुमति
कोरोना ने एक बार फिर पैर पसारना शुरू कर दिया है. हर दिन कोरोना के आंकड़े बढ़ते जा रहे हैं. इसका असर शादी समारोह पर भी पड़ रहा है. जिला प्रशासन ने शादियों को लेकर गाइड लाइन जारी की है. जिसमें बारात और डीजे पर प्रतिबंध लगा दिया है. वहीं मेहमानों की संख्या भी निश्चित कर दी गई है.
कोरोना
By
Published : Nov 23, 2020, 3:30 PM IST
राजनांदगांव: प्रदेश में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए जिला प्रशासन ने शादियों को लेकर नई गाइडलाइन जारी कर दी है. जिसमें बारात और डीजे को लेकर प्रतिबंध लगा दिया है. वहीं मेहमानों के लिए 100 लोगों की अनुमति दी गई है.
लंबे समय से शादी की आस लगाकर बैठे लोगों पर कोरोना वायरस का कहर भारी पड़ रहा है. कोरोना के चलते इस साल कई लोगों को शादियां टालनी पड़ी. वहीं कुछ लोगों के अरमानों पर भी पानी फिर गया जो ठाठ बाट के साथ शादी करना चाहते थे. एक बार फिर जब कोरोना का संक्रमण बढ़ रहा है ऐसे में जिला प्रशासन ने भी शादी समारोह के लिए नियम सख्त कर दिए है. कोरोना के बढ़ते मरीज को देखते हुए जिला प्रशासन ने बारात और डीजे पर प्रतिबंध लगा रखा है. मेहमानों की संख्या को लेकर भी सख्त गाइडलाइन जारी की है.
एसडीएम मुकेश रावटे ने बताया कि शादी में मेहमानों के लिए 100 लोगों की अनुमति दी गई है. कंटेनमेंट जोन में शादियों की अनुमति नहीं दी जाएगी. इसके अलावा बारात और डीजे पर भी प्रतिबंध लगाया गया है. कोरोना वायरस के बढ़ते मरीजों को देखते हुए जिले में 200 से अधिक शादियां लोगों को रोकनी पड़ी है. नवंबर और दिसंबर में शादी के महज 10 ही मुहूर्त हैं. इसके बाद सीधे 22 अप्रैल 2021 से शादी के मुहूर्त निकल रहे हैं, ऐसी स्थिति में शादी के आस लिए बैठे लोगों को काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है. मुहूर्त कम होने और शादियों की संख्या ज्यादा होने से मैरिज हॉल से लेकर कैटरर्स मिलने की परेशानी से लोगों को जूझना पड़ रहा है. खासकर भवन नहीं मिलने से शादियां पोस्टपोन करने की नौबत आ गई है.
25 नवंबर से शुरू होगी शादियां देव उठनी 25 नवंबर से है. इस मुहूर्त के बाद शादी की शुरुआत होती है. इसी दिन जिले में तकरीबन 100 शादियों के लिए परमिशन के आवेदन जिला प्रशासन तक पहुंच चुके हैं. इसके अलावा 26 और 30 नवंबर को शादियों का मुहूर्त है. इसी तरह दिसंबर में शादियों के मुहूर्त 1, 6, 7, 8, 9, 10 और 11 को है. इसके बाद शादियों पर फिर ब्रेक लग जाएगा. अप्रैल 2021 से ही ही शादी के शुभ मुहर्त हैं.
नहीं उठ पा रहा बाजार शादियों के इस सीजन में बाजार में काफी चहल कदमी देखी जा रही थी. व्यापारियों को शादी सीजन से काफी उम्मीद होती थी कि व्यापार बेहतर होगा. लेकिन वर्तमान में जो हालात पैदा हो रहे हैं, उससे व्यापारी भी नाखुश नजर आ रहे हैं. इसके पीछे कारण है कि जिस तरीके से इस सीजन में व्यापारियों को व्यापार करने का अवसर मिलता था वह अब नहीं मिल पा रहा है. बताया जा रहा है कि व्यापारी स्टॉक लाकर भी अब ग्राहक का इंतजार कर रहे हैं. वहीं दूसरी ओर लोगों का मानना है कि कोरोना वायरस के संक्रमण के चलते कई चीजों में पाबंदी लग चुकी है. ऐसी स्थिति में बाजार में ज्यादा पैसे खर्च करना उचित नहीं है. इस कारण बाजार में खरीददारी भी काफी कमजोर है.
छत्तीसगढ़ मे कोरोना अपडेट
छत्तीसगढ़ में रविवार को 1,748 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान की गई है. वहीं 921 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया है. राज्य में स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज मरीजों की संख्या 1 लाख 99 हजार 311 है. वहीं एक्टिव मरीजों की संख्या 21 हजार 393 है. छत्तीसगढ़ में कोरोना की रफ्तार बेकाबू होती जा रही है.
प्रदेश में अक्टूबर के महीने में कोरोना से जहां 181 लोगों की मौतें हुई. वहीं नवंबर के महीने में बीते 22 दिनों में कोरोना ने अब तक 322 लोगों को मौत की नींद सुला दिया है. छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस से 2 लाख 23 हजार 436 लोग संक्रमित हो चुके हैं, वहीं अब तक प्रदेश में 2 हजार 732 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं रविवार को कोरोना से 13 लोगों को की मौत हो गई.