राजनांदगांव : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की अपील पर कोरोना फाइटर्स का सम्मान किया गया और अलग-अलग तरीके से लोग हौसला भी बढ़ा रहे हैं. कभी ताली और थाली बजाकर, तो कभी दीया जलाकर, तो कभी फूल बरसाकर सब इन योद्धाओं को सलाम कर रहे हैं. डोंगरगढ़ विकासखण्ड के गांव लाल बहादुर नगर में आकाश महिला समूह और विद्यार्थी कल्याण संस्थान के बैनर तले कोरोना फाइटर्स का सम्मान किया गया.
कोरोना की इस लड़ाई में डॉक्टर, पुलिस, शिक्षक, जवान, स्वाथ्यकर्मी, सफाईकर्मी आदि लोग दिन रात मेहनत करके हम सबके लिए काम कर रहे हैं. ऐसे योद्धाओं का सम्मान किया जाना एक सुखद पल है. इसी उद्देश्य से लालबहादुर नगर में पुष्पा सिन्हा के नेतृत्व में सभी कोरोना फाइटर्स की आरती उतारी गई.
पढ़ें : WORLD RED CROSS DAY: जरूरतमंदों का सहारा है रेड क्रॉस सोसायटी