राजनांदगांव: छत्तीसगढ़ में कोरोना के कम होते मामलों के बीच गुरुवार को राजनांदगांव में बड़ा कोरोना विस्फोट हुआ है. पीटीएस (पुलिस प्रशिक्षण केंद्र) राजनांदगांव में 35 जवान कोरोना संक्रमित मिले हैं. बड़ी संख्या में जवानों के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद जिला प्रशासन अलर्ट हो गया है. मामले को गंभीरता को देखते हुए राजनांदगांव कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा ने कलेक्टोरेट सभाकक्ष में उच्चस्तरीय आपात बैठक ली. बैठक में पीटीएस राजनांदगांव परिसर को कंटेनमेंट जोन घोषित किया है. कलेक्टर ने इस क्षेत्र को तत्काल सील करने के निर्देश दिए हैं.
राजनांदगांव कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा ने कहा कि पीटीएस राजनांदगांव में पुलिस के जवानों के परीक्षण में 35 जवानों का कोरोना पॉजिटिव होना चिंताजनक है, ये जवान सुकमा, कोंडागांव और कबीरधाम से आए हैं. सभी संदिग्ध जवानों को भी निगरानी में रखा गया है. स्टाफ समेत दूसरे जवानों का भी कोविड टेस्ट कराने के निर्देश कलेक्टर ने दिए हैं. उन्होंने जवानों का कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग करने के निर्देश दिए.