राजनांदगांव: खैरागढ़ में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. इसके बाद भी शहरवासियों में कोरोना से बचाव को लेकर किसी तरह की जागरूकता नजर नहीं रही है. लोगों की लापरवाही के आगे प्रशासन की व्यवस्था भी बेकार साबित हो रही है. कोविड नियमों का लोग खुल कर उल्लंघन कर रहे हैं.
शहरवासियों के लापरवाह रवैया पर प्रशासन ने सख्त रवैया अपनाया है. शहर के पांच वार्डों को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं. साथ ही निर्देशों का पालन नहीं करने पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं. कंटेनमेंट जोन घोषित हुए वार्डों में दाउचौरा 16, टिकरापारा वार्ड 18, अंबोडकर वार्ड 19, सिविल लाइन वार्ड 20 और गोलबाजार वार्ड शामिल हैं. इस दौरान कंटेनमेंट जोन घोषित वार्डों में सुबह सात बजे से दोपहर 2 बजे तक ही व्यवसायिक दुकानें खुली रहेंगी.
कवर्धा: कुंडा गांव में कोरोना को भूले लोग, जगराता में सोशल डिस्टेंसिंग का बना मजाक
नियम उल्लंघन पर लगेगा जुर्माना
कंटेनमेंट जोन में मास्क का उपयोग नहीं करने, शारीरिक दूरी का पालन नहीं करने और होम आइसोलेशन के नियमों का उल्लंघन करते पाए जाने पर जुर्माना भी लगाया जाएगा. इसके अलावा प्रतिबंधित अवधि में दुकान खोलने पर सीलिंग की कार्रवाई की जाएगी.
हजार के करीब कोरोना मरीजों का आंकड़ा
स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार, खैरागढ़ ब्लॉक में कोरोना के मरीजों की संख्या 968 के पार पहुंच चुकी है. वहीं रोजाना 20 से अधिक नए संक्रमित सामने आ रहे हैं. ब्लॉक में कोरोना के कुल आंकड़ों की बात की जाए तो शहरी इलाके से 531 और ग्रामीण क्षेत्र से 437 मामले सामने आए हैं. हालांकि, राहत की बात है कि 784 मरीज स्वास्थ्य भी हो चुके हैं.
होम आइसोलेशन है कारगर
क्षेत्र में एक्टिव केस की संख्या 184 है, इनमें 49 कोविड केयर सेंटर में, 105 होम आइसोलेशन में और 22 मेडिकल कॉलेज में हैं. वहीं 6 मरीज दूसरे अस्पतालों में इलाज के लिए भर्ती हैं. कोरोना मरीजों के लिए होम आइसोलेशन काफी कारगर साबित हो रहा है. मिली जानकारी के अनुसार, होम आइसोलेशन में 395 मरीजों में से 290 पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं.