राजनांदगांव: छत्तीसगढ़ में कोरोना के केस तेजी से बढ़ रहे हैं. जिले में भी कोरोना के रोजाना 30 से ज्यादा मरीज मिल रहे हैं. कोरोना के बढ़ते केस को देखते हुए प्रशासन पूरी तरह सतर्क है. लोगों को समझाने के लिए समय-समय पर जागरूकता अभियान भी चलाया जा रहा है, बावजूद इसके कोरोना के केस बढ़ते जा रहे हैं. मंगलवार को जिले के अलग-अलग ब्लॉक में कोरोना के 30 नए पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं. सभी संक्रमितों को इलाज के लिए कोविड-19 अस्पताल में भर्ती किया जाएगा, जिसकी तैयारियां शुरू कर दी गई हैं.
जैसे-जैसे मौसम में ठंडक बढ़ती जा रही है, वैसे-वैसे मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. स्वास्थ्य विभाग के अफसरों की मानें तो ठंड में कोरोना वायरस से बचकर रहने की ज्यादा जरूरत है. जिले में अब तक कोरोना के 15 हजार 725 केस आ चुके हैं. इनमें 14 हजार 080 मरीजों को उपचार के बाद ठीक किया गया है. वहीं अब जिले में एक्टिव केस की संख्या 1 हजार 511 है. इसके अलावा संक्रमित मरीजों में 134 मरीजों की मौत हो चुकी है. स्वास्थ्य विभाग लगातार संक्रमण को रोकने के लिए प्रयास कर रहा है, लेकिन अब तक संक्रमण की दर में कमी नहीं आई है. त्योहारों के बाद तेजी से संक्रमण बढ़ा है.
पढ़ें: बिलासपुर: कोरोना वैक्सिनेशन के लिए स्वास्थ्य विभाग तैयार,सेंट्रल गाइडलाइंस का इंतजार
आज फिर 73 लोगों की रिपोर्ट आई पॉजिटिव
कोरोना वायरस की चपेट में अब ग्रामीण इलाके के लोग ज्यादा आ रहे हैं. रविवार को आई रिपोर्ट में 73 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं. हालांकि स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों का कहना है कि शहर में भी लगातार संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. जिले के 2 ब्लॉक में सबसे ज्यादा मरीज सामने आए हैं. अंबागढ़ चौकी और डोंगरगढ़ से कोरोना वायरस के सबसे ज्यादा संक्रमित मरीज मिले हैं. स्वास्थ्य विभाग ने भी इन दोनों ब्लॉक में टेस्टिंग बढ़ा दी है.
मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का करें पालन
इस मामले में सीएमएचओ मिथिलेश चौधरी का कहना है कि ग्रामीण इलाके में लोग मास्क का उपयोग नहीं कर रहे हैं. वहीं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन भी नहीं हो रहा है, इसके कारण ग्रामीण इलाकों से लगातार मरीज सामने आ रहे हैं. ग्रामीण इलाकों में संक्रमण बढ़ना एक तरीके से खतरे की घंटी है, इसलिए जरूरी है कि लोग जागरूक हों और घर से बाहर निकलते वक्त शासन की गाइडलाइन का पालन करें.