राजनांदगांव:प्रदेशभर में कोरोना का कहर जारी है. रोजाना संक्रमितों के भयावह आंकड़े सामने आ रहे हैं. इस बीच राजनांदगांव से राहत भरी खबर आई है. जहां बीते दो महीनों के जांच में कोरोना संक्रमितों की संख्या 10 फीसदी दर्ज की गई है. कोरोना संक्रमितों के आंकड़ों में कमी आने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने राहत की सांस ली है.
स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार राजनंदगांव में तेजी से कोरोनावायरस का संक्रमण फैलता जा रहा था. पिछले 2 महीने से हालात काबू में नहीं थे. अप्रैल के महीने में लगातार कोरोना मरीजों में बढ़ोतरी देखी गई थी. जिसके बाद अब मई के शुरुआत में ही संक्रमण की दर में कमी आई है. कोरोना जांच के लिए RT-PCR टेस्ट, एंटीजन और टू नॉट टेस्ट भी बड़े पैमाने पर किया जा रहा है. एंटीजन जांच में पॉजिटिव मरीज 9.25% हैं. इन जांच के आधार पर स्वास्थ्य विभाग ने संक्रमण की दर में गिरावट होने के संकेत दिए हैं. स्वास्थ्य विभाग लंबे समय से संक्रमण की दर को घटाने के लिए काम कर रहा था. जिसके बाद कोरोना पॉजिटिव मरीजों के साथ रिकवरी रेट में भी काफी सुधार हो रहा है.
कोविड सेंटरों में मरीजों में देखी गई कमी