छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

राजनांदगांव में कोरोना संक्रमण में कमी, स्वास्थ्य विभाग ने ली राहत की सांस

राजनांदगांव में कोरोना संक्रमितों के आंकड़ों में कमी देखी गई है. जिससे स्वास्थ्य विभाग ने राहत की सांस ली है. कोरोना जांच के लिए तेजी से RT-PCR टेस्ट, एंटीजन और टू नॉट टेस्ट किया जा रहा है. जिसमें एंटीजन जांच में पॉजिटिव मरीज 9.25 फीसदी हैं.

corona cases are decreasing in rajnandgaon
राजनांदगांव में कोरोना संक्रमण में कमी

By

Published : May 11, 2021, 3:35 PM IST

राजनांदगांव:प्रदेशभर में कोरोना का कहर जारी है. रोजाना संक्रमितों के भयावह आंकड़े सामने आ रहे हैं. इस बीच राजनांदगांव से राहत भरी खबर आई है. जहां बीते दो महीनों के जांच में कोरोना संक्रमितों की संख्या 10 फीसदी दर्ज की गई है. कोरोना संक्रमितों के आंकड़ों में कमी आने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने राहत की सांस ली है.

स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार राजनंदगांव में तेजी से कोरोनावायरस का संक्रमण फैलता जा रहा था. पिछले 2 महीने से हालात काबू में नहीं थे. अप्रैल के महीने में लगातार कोरोना मरीजों में बढ़ोतरी देखी गई थी. जिसके बाद अब मई के शुरुआत में ही संक्रमण की दर में कमी आई है. कोरोना जांच के लिए RT-PCR टेस्ट, एंटीजन और टू नॉट टेस्ट भी बड़े पैमाने पर किया जा रहा है. एंटीजन जांच में पॉजिटिव मरीज 9.25% हैं. इन जांच के आधार पर स्वास्थ्य विभाग ने संक्रमण की दर में गिरावट होने के संकेत दिए हैं. स्वास्थ्य विभाग लंबे समय से संक्रमण की दर को घटाने के लिए काम कर रहा था. जिसके बाद कोरोना पॉजिटिव मरीजों के साथ रिकवरी रेट में भी काफी सुधार हो रहा है.

कोविड सेंटरों में मरीजों में देखी गई कमी

राजनांदगांव शहर से लेकर जिले के अन्य विकासखंडों में भी कोरोना संक्रमितों में कमी आई है. डोंगरगढ़, छुईखदान में अधिक मरीज मिल रहे हैं. जिले में अब तक 53,216 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान हुई है. इसमें से 47,255 मरीज डिस्चार्ज किये जा चुके हैं. जिले में अबतक 438 लोगों की मौत हो चुकी है.

शराब की होम डिलीवरी से लोग नाराज, कहा- दवा, वैक्सीन और राशन की चिंता करनी थी

रिकवरी रेट में सुधार

मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मिथलेश चौधरी का कहना है कि रिकवरी रेट में बेहतर सुधार हो इसके लिए सेंटर में लगातार काम चल रहा है. संक्रमण दर 10 फीसदी के आसपास दर्ज किया गया है. विभाग को संक्रमण दर में कमी आने से राहत मिले रही है. विकासखंडों में भी रिकवरी रेट में सुधार होने से आंकड़ों में कमी देखी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details