छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Murder in BaknaKhurd: पिता पहले से जेल में बंद अब बेटा रसोइया हत्या मामले में 30 घंटे से फरार

पिता की राह पर चलते हुए बेटे ने भी वैसी ही वारदात को अंजाम दिया है. जिसके बारे में किसी ने सोचा नहीं था. बेटे ने स्कूल में खाना बनाने का काम करने वाली महिला को मौत के घाट उतार दिया. साथ ही आरोपी ने मृतका के पिता पर भी जानलेवा हमला कर दिया. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. फिलहाल पुलिस फरार आरोपी (Cook killer absconding) की तलाश कर रही है.

Murder in Bakna Khurd
मृतका सरस्वती की फोटो

By

Published : Dec 11, 2021, 7:49 PM IST

Updated : Dec 11, 2021, 9:12 PM IST

सरगुजा: बड़ी वारदात का आरोपी अब भी खुलेआम घूम रहा है. घटना को घटित हुए 30 घंटे से अधिक समय बीत चुका है. लेकिन सनकी आरोपी को पुलिस गिरफ्तार नहीं सकी है. ऐसे में ना सिर्फ पुलिस बल्कि ग्रामीणों भी आरोपी के फरार होने जाने को लेकर परेशान है. घटना को अंजाम देने के बाद सिरफिरा आरोपी फरार (Cook Killer Absconding) है. जबकि पुलिस सिर्फ आरोपी को तलाश करने का दावा कर रही है.

हत्या के बाद गांव में मातम

हत्या का कारण अज्ञात

दअरसल ग्राम बकनाखुर्द (Murder in Bakna Khurd) में शनिवार को उस समय हड़कंप मच गया. जब एक सनकी युवक ने बीच सड़क पर महिला की सब्बल से हत्या कर दी. साथ ही आरोपी ने मृतक के पिता पर भी जानलेवा हमला कर दिया. दिनदहाड़े हुई हत्या से गांव दहशत फैल गई. वहीं ग्रामीणों की ओर से पुलिस को घटना की जानकारी दी गई. लेकिन तब तक युवक फरार हो चुका था. हत्या के कारणों का अब तक पता नहीं चल सका है. घटना में बड़ी बात सामने यह है कि आरोपी का पिता भी हत्यारा है और एक युवती की हत्या के आरोप में सजा काट रहा है.

पारिवारिक विवाद में ससुर ने बहू को उतारा मौत के घाट, जुर्म छुपाने के लिए पेड़ पर टांगा शव

स्कूल में मध्याहन भोजन बनाती थी महिला

ग्राम बकना खुर्द की रहने वाली सरस्वती पहले पति से अलग रहती थी. डेढ़ साल पहले महिला ने राजू नाम के आदमी से शादी की थी. लेकिन वह विवाह कर पति के साथ मायके में रहती थी. सरस्वती शासकीय स्कूल में मध्याहन भोजन बनाने का काम करती थी. जबकि उसका पति राजू खेती किसानी में सास ससूर का हाथ बटाता था. हर दिन की तरह आज सुबह 7.30 बजे राजू अपने ससूर के साथ बाड़ी में काम कर रहा था. जबकि पत्नी सरस्वती गांव में मुर्रा बेचने आए व्यक्ति को धान देकर मुर्रा लेने घर से बाहर सड़क पर खड़ी थी. जैसे ही सरस्वती बाइक सवार व्यक्ति से मुर्रा लेने लगी. तभी पड़ोसी चंदेश्वर कौशिक सब्बल लेकर पहुंचा और सब्बल से महिला को मौत के घाट उतार दिया.

हत्या से दहथत में ग्रामीण

गांव में खुलेआम महिला की हत्या से गांव के लोग इस कदर भयभीत हो गए कि किसी ने भी आरोपी को पकड़ने की हिम्मत नहीं की. महिला की हत्या के बाद आरोपी फरार हो गया. घटना की सूचना पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची. जिसके बाद पुलिस ने लाश को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है. लेकिन पुलिस आरोपी को गिरफ्तार नहीं कर पाई है.

गांव में दहशत

महिला के पिता पर भी हमले का प्रयास

चीख पुकार सुनकर महिला का पिता भी दौड़ते हुए घटना स्थल पर पहुंचा था. वहीं बेटी की खून से सनी लाश देखकर पिता के होश उड़ गए. महिला के पिता ने जब आरोपी को पकड़ने की कोशिश की तो उसने जयमंगल पर भी हमला कर दिया. हमले में पिता भी घायल बताए जा रहे हैं. भागकर उसने खुद को अपने कमरे में बंद कर लिया. जिससे उसकी जान बच पाई. आरोपी भी जयमंगल का पीछा करते हुए घर में घुस गया और दरवाजा तोड़ने की कोशिश की लेकिन वह सफल नहीं हो सका.

पिता के बाद बेटे ने भी की हत्या

घटना स्थल पर मौजूद ग्रामीणों ने बताया कि आरोपी चंदेश्वर का पिता शिव कौशिक ने भी कुछ साल पहले ही इसी तरह धारदार हथियार से एक महिला की हत्या की थी. आरोपी का पिता भी जेल में सजा काट रहा है. पिता की राह पर चलते हुए बेटे ने आज महिला की हत्या कर दी. गांव के लोगों का कहना है कि आरोपी जब तक पुलिस के पकड़ में नहीं आ जाता तब तक अन्य लोगों को भी खतरा है.

Last Updated : Dec 11, 2021, 9:12 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details