राजनांदगांव :बीते 15 सालों से स्वास्थ्य सुविधाओं को सुदृढ़ बनाने में सेवारत स्वास्थ्य कर्मचारी अब 19 सितंबर से एक सूत्रीय मांग को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने वाले हैं. इसके संबंध में मंगलवार को संघ के पदाधिकारियों ने डोंगरगांव के बीएमओ को ज्ञापन सौंपा है. छत्तीसगढ़ प्रदेश NHM कर्मचारी संघ की ब्लॉक इकाई से मिली जानकारी के मुताबिक वर्तमान सरकार ने चुनावी घोषणा पत्र में संविदा कर्मचारियों के नियमितीकरण की घोषणा की थी, लेकिन अब तक कोई सकारात्मक पहल नहीं हुई है. ऐसे में प्रदेशभर के 13 हजार स्वास्थ्य संविदा कर्मचारी अपनी नियमितीकरण की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने वाले हैं.
पदाधिकारियों ने बताया कि इससे पहले भी 12 सितंबर को इसकी सूचना प्रदेश के मुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री को प्रांतीय संघ के द्वारा दी गई थी, लेकिन उस मांग पर कोई विचार नहीं किए जाने के कारण NHM अधिकारियों-कर्मचारियों में असंतोष है. वे सभी आगामी 19 सितंबर से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाएंगे.
पढ़ें:बालोद: संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों ने काली पट्टी बांधकर सरकार के प्रति जताया आक्रोश