छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

राजनांदगांव: लॉकडाउन में छूट के बाद शुरू हुआ बाईपास का निर्माण कार्य - सड़क डामरीकरण काम शुरू

लॉकडाउन में राहत मिलने के बाद राजनांदगांव के बाईपास में डामरीकरण करने का काम शुरू हो गया है. बाईपास बनने के बाद शहर के भीतरी इलाके में ट्रैफिक का दबाव कम होगा.

road construction in lockdown
राजनांदगांव में सड़क निर्माण

By

Published : May 23, 2020, 3:53 PM IST

राजनांदगांव:शहर के सोनेसरार से लेकर पिपरिया तक बन रही बाईपास सड़क का निर्माण कार्य शुरू हो गया है. लॉकडाउन में राहत मिलने के बाद बाईपास में डामरीकरण करने का काम शुरू हो गया है. बाईपास बनने के बाद शहर के भीतरी इलाके में ट्रैफिक का दबाव कम हो जाएगा. जानकारी के मुताबिक बाईपास के लिए तीन उच्चस्तरीय पुलों का निर्माण कराया जाना है, लेकिन इसकी प्रक्रिया अटकी हुई है. पुलों का निर्माण सेतू निगम कराएगा. सेतू निगम ने निर्माण कार्य के लिए टेंडर लेना भी शुरू कर दिया है.

बता दें कि बाईपास सड़क का निर्माण दो चरणों में होगा. पहले चरण में लोकनिर्माण विभाग लगभग छह किमी लंबी बाईपास सड़क का निर्माण कराएगा. वहीं दूसरे चरण में उच्चस्तरीय पुल का निर्माण होगा. हालांकि पहले से ही धीमा चल रहा काम लॉकडाउन की वजह से और पिछड़ गया है, नहीं तो अब तक पहले चरण का काम पूरा हो जाता.

पढ़ें: बिलासपुर: अप्रोच रोड और पुल का मेयर ने किया भूमिपूजन

तीन नदी पर बनेगा पुल

बाईपास सड़क निर्माण के दौरान शहर के बीच से गुजरने वाली तीन नदियों में उच्चस्तरीय पुलों का निर्माण कराया जाएगा. जो बाईपास के दूसरे चरण के निर्माण का हिस्सा है, जिसे सेतू निगम द्वारा किया जाना है. इसके लिए लोकनिर्माण विभाग ने पुल निर्माण की राशि निगम को ट्रांसफर भी कर दी है. पुल बनने के बाद लोगों को आवागमन में आसानी होगी. वहीं हादसों में कमी आएगी.

पढ़ें: कर्फ्यू के बावजूद नगर पंचायत टुंड्रा में कराया जा रहा CC रोड का निर्माण

खैरागढ़ बाईपास निर्माण की जानकारी

  • लागत- 21 करोड़ रुपए
  • काम शुरू - दिसंबर 2017
  • डेडलाइन- जनवरी 2019
  • कार्य की प्रगति- 50 प्रतिशत

ABOUT THE AUTHOR

...view details