राजनांदगांव:शहर के सोनेसरार से लेकर पिपरिया तक बन रही बाईपास सड़क का निर्माण कार्य शुरू हो गया है. लॉकडाउन में राहत मिलने के बाद बाईपास में डामरीकरण करने का काम शुरू हो गया है. बाईपास बनने के बाद शहर के भीतरी इलाके में ट्रैफिक का दबाव कम हो जाएगा. जानकारी के मुताबिक बाईपास के लिए तीन उच्चस्तरीय पुलों का निर्माण कराया जाना है, लेकिन इसकी प्रक्रिया अटकी हुई है. पुलों का निर्माण सेतू निगम कराएगा. सेतू निगम ने निर्माण कार्य के लिए टेंडर लेना भी शुरू कर दिया है.
बता दें कि बाईपास सड़क का निर्माण दो चरणों में होगा. पहले चरण में लोकनिर्माण विभाग लगभग छह किमी लंबी बाईपास सड़क का निर्माण कराएगा. वहीं दूसरे चरण में उच्चस्तरीय पुल का निर्माण होगा. हालांकि पहले से ही धीमा चल रहा काम लॉकडाउन की वजह से और पिछड़ गया है, नहीं तो अब तक पहले चरण का काम पूरा हो जाता.