राजनांदगांव: गंडई थाने में पदस्थ आरक्षक की सोमवार दोपहर चिखली थाना के सामने सड़क दुर्घटना में दर्दनाक मौत हो गई है. गातापार क्षेत्र के खुर्सीपार के रहने वाले आरक्षक सुरेंद्र कुमार देशलहरे कोरोना संकट में पुलिस लाइन में अपनी सेवा दे रहे थे. वे सोमवार को अपनी बाइक से शहर की ओर लौट रहे थे, तभी चिखली पुलिस चौकी के सामने अनियंत्रित होकर पोल से टकरा गए, जिससे उनके सिर पर गंभीर चोट आई.
सड़क दुर्घटना में आरक्षक की मौत, कोरोना संकट में दे रहे थे सेवा - Rajnandgaon news update
राजनांदगांव के गंडई थाने में पदस्थ आरक्षक की सोमवार को सड़क दुर्घटना में दर्दनाक मौत हो गई. शव को मेडिकल कॉलेज अस्पताल के मर्चुरी में रखा गया है, जिसे मंगलवार को पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया जाएगा.
सड़क दुर्घटना में आरक्षक की मौत
पढ़ें: कोरबा: घर जाने की आस में ट्रक में सवार हुए मजदूर, हादसे ने ली जान
खून ज्यादा बह जाने के कारण आरक्षक की मौके पर ही मौत हो गई. जानकारी के मुताबिक घटना की सूचना परिजनों को दे दी गई है. वहीं शव को मेडिकल कॉलेज अस्पताल के मर्चुरी में रखा गया है, जिसे पोस्टमॉर्टम के बाद मंगलवार को परिजनों को सौंप दिया जाएगा.
Last Updated : May 5, 2020, 9:36 AM IST