छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

राजनांदगांव : सरकारी किताब में रमन सिंह को सीएम बताए जाने पर भड़के कांग्रेसी, जमकर की नारेबाजी - रमन सिंह को सीएम बताए जाने पर भड़के कांग्रेसी

जिला पंचायत की कार्यशाला में राज्य सूचना आयुक्त एमके राउत और शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कुलबीर छाबड़ा के बीच तीखी बहस हुई. इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी की.

रमन सिंह को सीएम बताए जाने पर भड़के कांग्रेसी

By

Published : May 28, 2019, 11:51 PM IST

राजनांदगांव: सरकारी किताबों में रमन सिंह को मुख्यमंत्री बताए जाने का मामला तूल पकड़ने लगा है. मामले में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मोर्चा खोलते हुए जिला पंचायत में पहुंचकर जमकर हंगामा किया.

रमन सिंह को सीएम बताए जाने पर भड़के कांग्रेसी

जिला पंचायत की कार्यशाला में राज्य सूचना आयुक्त एमके राउत और शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कुलबीर छाबड़ा के बीच तीखी बहस हुई. इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी की.

अधिकारी रमन सिंह को बता रहे हैं मुख्यमंत्री
ETV भारत से चर्चा करते हुए कुलबीर छाबड़ा ने कहा कि, 'राज्य मुख्य सूचना आयुक्त को ये तक नहीं मालूम कि 5 महीने पहले राज्य में सरकार बदल चुकी है. भूपेश बघेल मुख्यमंत्री हैं और अधिकारी रमन सिंह को मुख्यमंत्री बता रहे हैं'.

'राउत का भाजपा से आज भी लगाव'
उन्होंने कहा कि, 'भाजपा सरकार में भ्रष्टाचार में लिप्त रहे राउत का भाजपा से आज भी लगाव है इसके चलते भाजपा और रमन सिंह का प्रचार कर रहे हैं, ऐसे अफसरों की मुख्यमंत्री से शिकायत की जाएगी'.

'रमन सिंह को मुख्यमंत्री बता रहे'
कांग्रेसियों ने रमन सिंह को मुख्यमंत्री बताए जाने पर राज्य सूचना आयोग के आयुक्त एमके राउत के साथ लंबी बहस कर मामले में कड़ी आपत्ति जताई है.

अधिकारियों ने साधी चुप्पी
कांग्रेसियों ने आरोप लगाते हुए कहा कि, 'रमन सिंह को अफसर आज भी मुख्यमंत्री बता रहे हैं और कार्यशाला में जो पुस्तकें बांटी जा रही हैं उनमें रमन सिंह की तस्वीर मुख्यमंत्री की जगह छपवाई गई हैं'. कांग्रेसियों के हंगामे के बाद अफसरों ने चुप्पी साध ली है और कुछ भी कहने से बच रहे हैं.

किताब में रमन सिंह को बताया सीएम
दरअसल, सूचना अधिकार अधिनियम के तहत जिला पंचायत के सभागार में कार्यशाला का आयोजन किया गया था, यहां मुख्य वक्ता के रूप में राज्य सूचना आयोग के अध्यक्ष एमके राउत पहुंचे हुए थे. इस बीच कार्यशाला में सूचना अधिकार अधिनियम 2005 के तहत प्रकाशित पुस्तक की प्रतियां बांटी गई, जिनमें रमन सिंह को मुख्यमंत्री बताया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details