राजनांदगांव:युवा कांग्रेस कार्यकर्ता और नेताओं ने गैस सिलेंडर के बढ़े दाम और बढ़ती महंगाई को लेकर गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला दहन किया. मानव मंदिर चौक पर प्रदर्शन करते हुए कांग्रेसियों ने महंगाई से निजात दिलाने की केंद्र सरकार से अपील की. कांग्रेसियों ने कहा कि महंगाई से समाज का हर तबका तकलीफ में है. सरकार को चाहिए कि रसोई गैस और पेट्रोल डीजल के दाम में तत्काल कमी की जाए. इससे लोगों को फौरी तौर पर महंगाई से राहत मिल जाएगी.
केंद्र सरकार महंगाई को नियंत्रण करने में नाकाम:शहर के मानव मंदिर चौक में बड़ी संख्या में युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं और नेताओं ने बढ़ती महंगाई और बढ़ती गैस सिलेंडर के दामों के विरोध में केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला दहन कर विरोध प्रदर्शन किया. देश में लगातार बढ़ती महंगाई का विरोध युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता और पदाधिकारियों ने किया. युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बताया कि "देश में लगातार महंगाई बढ़ रही है. केंद्र सरकार महंगाई को नियंत्रण करने में नाकाम है. एक बार फिर गैस सिलेंडर के दामों में बढ़ोत्तरी हुई है, जिससे आम जनता को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है."