राजनांदगांव:सांसद फूलों देवी नेताम (Rajya Sabha MP Phool Devi Netam) और छाया वर्मा (Chhaya Verma) के साथ राज्यसभा में हुए अभद्र व्यवहार को लेकर कांग्रेस पार्टी ने मानव मंदिर चौक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला फूंका. इस पुतला दहन के दौरान कांग्रेस की महिला कार्यकर्ता झुलस गई. जिसे आनन-फानन में साथियों के सहयोग से अस्पताल पहुंचाया गया.
बीते दिनों राज्यसभा में छत्तीसगढ़ से राज्यसभा सांसद फूलों देवी नेताम और छाया वर्मा के साथ दुर्व्यवहार, अभद्र टिप्पणी और धक्का-मुक्की की गई. जिसको लेकर कांग्रेस ने केंद्र की मोदी सरकार और भाजपा पर महिलाओं को अपमानित करने का आरोप लगाया है. इसी आरोप के तहत कांग्रेस कमेटी के द्वारा राजनांदगांव शहर के मानव मंदिर चौक में प्रधानमंत्री का पुतला दहन किया गया.