छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

चीन की नापाक हरकत पर कांग्रेस का प्रदर्शन, चीन के झंडे को जलाया

भारत और चीन की सीमा पर हुए विवाद में 20 भारतीय सैनिक शहीद हो गए. इसे लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने राजनांदगांव में अपना आक्रोश चीन के राष्ट्रीय ध्वज को जलाकर निकाला. जगह जगह विरोध प्रदर्शन भी किया गया.

congress protested against china in rajnandgaon
कांग्रेस का प्रदर्शन

By

Published : Jun 17, 2020, 10:21 PM IST

राजनांदगांव : भारत और चीन की सीमा पर सोमवार की रात खूनी संघर्ष में भारत के 20 जवान शहीद हो गए.शहर कांग्रेस कमेटी की अगुवाई में मानव मंदिर चौक पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने एकजुट होकर चीन के राष्ट्रीय ध्वज को जलाकर विरोध प्रदर्शन किया. कांग्रेस ने भारतीय सेना पर हुए हमले की निंदा की है.

चीन के खिलाफ कांग्रेस का प्रदर्शन

बता दें कि चीन और भारत दोनों ही देशों के बीच लद्दाख में गलवान घाटी के पास हुई हिंसक झड़प में भारत के 20 सैनिक शहीद हुए हैं. वहीं सेना के कर्नल रैंक के एक अधिकारी भी इस झड़प में शहीद हुए हैं. इस बात की जानकारी मिलते ही शहर के लोगों में जहां जमकर गुस्सा देखने को मिल रहा है वहीं कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने भी चीन की इस कायराना हरकत को लेकर प्रदर्शन किया है. शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कुलबीर छाबड़ा का कहना है कि चीन हमेशा से बिना कारण हरकतें करता आया है. लेकिन इस बार जो हरकत चीन ने की है वो निश्चित तौर पर भारतीय सेना इसका मुंहतोड़ जवाब देगी.

पढ़ें :भारत-चीन झड़प में शहीद हुआ छत्तीसगढ़ का बेटा गणेश कुंजाम, कांकेर में परिवार का बुरा हाल

महापौर ने चीन के झंडे को किया आग के हवाले
महापौर हेमा देशमुख ने प्रदर्शन में हिस्सा लेकर अपना विरोध दर्ज कराया. महापौर ने शहीदों को श्रद्धांजलि देते हुए साफ तौर पर कहा कि चीन अपनी हरकत से बाज आ जाए. इसके साथ ही उन्होंने चीनी सामानों का बहिष्कार करने को लेकर भी अपील की है.

शहीदों को दी श्रद्धांजलि
प्रदर्शन के बाद शहर कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने भारत चीन बॉर्डर पर शहीद हुए सैनिकों को श्रद्धांजलि दी है. कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने शहीद सैनिकों के परिवार को इस दुख की घड़ी में साहस देने की कामना भी की है.

जिला स्तर पर किया गया प्रदर्शन

बता दें राजधानी के बूढ़ा तालाब धरना स्थल पर NSUI ने भारत-चीन सीमा पर झड़प और खूनी संघर्ष को लेकर प्रदर्शन किया. साथ ही चीनी राष्ट्रपति के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे भी लगाए. NSUI कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन करते हुए मोदी सरकार के विरोध में नारेबाजी की. NSUI का यह प्रदर्शन पूरे प्रदेश में जिलास्तर पर किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details