छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Congress Pacified Rebel In Rajnandgaon :राजनांदगांव में नरेश डाकलिया ने वापस लिया नाम, निर्दलीय दाखिल किया था नामांकन - Rajnandgaon Assembly Seat

Congress Pacified Rebel In Rajnandgaon राजनांदगांव के पूर्व मेयर नरेश डाकलिया ने कांग्रेस से बगावत करके अपना नामांकन दाखिल किया था.लेकिन अब डाकलिया ने अपना नाम वापस ले लिया है. जिस गिरीश देवांगन पर नरेश सवालों की बौछार कर रहे थे,अब उन्हें ही छोटा भाई बताते हुए जीताने का दावा किया जा रहा है.Chhattisgarh Election 2023

Congress Pacified Rebel In Rajnandgaon
राजनांदगांव में नरेश डाकलिया ने वापस लिया नाम

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Oct 23, 2023, 6:59 PM IST

Updated : Oct 23, 2023, 7:19 PM IST

राजनांदगांव में नरेश डाकलिया ने वापस लिया नाम

राजनांदगांव : राजनांदगांव नगर निगम के पूर्व महापौर और कांग्रेस नेता नरेश डाकलिया ने कांग्रेस से बगावत कर निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन भरा था. कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं के समझाइस पर नरेश डाकलिया ने अपना नाम कांग्रेस के समर्थन में वापस ले लिया. नाम वापस लेने के बाद नरेश डाकलिया ने कहा कि कांग्रेस के हाथ को मजबूत करना है.इसलिए गिरीश देवांगन को जीताना है.अब समझ में नहीं आ रहा है कि जब आपको गिरीश देवांगन का समर्थन ही करना था तो इतना हो हल्ला करके नामांकन भरने की जरुरत क्या था. अब उन साढ़े तीन सौ कार्यकर्ताओं की बात कहां चली गई,जिनके बूते नरेश जी ने नामांकन भरा था.

टिकट नहीं मिलने पर हुए थे नाराज :आपको बता दें कि राजनांदगांव विधानसभा से कांग्रेस की टिकट की दावेदारी कर रहे पूर्व महापौर नरेश डाकलिया को पार्टी ने टिकट नहीं दिया था.जिसके बाद पार्टी से बगावत कर नरेश डाकलिया ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन भरा था . इस दौरान नामांकन रैली में शक्ति प्रदर्शन भी किया था.इस दौरान नरेश डाकलिया ने आरोप लगाए थे कि राजनांदगांव में बाहरी प्रत्याशी को टिकट दिया गया है.लेकिन ना जाने इन तीन दिनों में ऐसा क्या हुआ कि नरेश डाकलिया को बाहरी प्रत्याशी अब प्यारा और कर्मठ लगने लगा है.

नरेश डाकलिया ने गिरीश देवांगन को कहा था बाहरी

''कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं और प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा के समझाइस पर उन्होंने अपना नाम वापस लिया है. राजनांदगांव के कांग्रेस प्रत्याशी गिरीश देवांगन को चुनाव जीताना है. कांग्रेस के हाथ को मजबूत करना है.''नरेश डाकलिया, कांग्रेस नेता

Kanker Assembly Election 2023: कांकेर के रण में कांग्रेस का शक्ति प्रदर्शन, सीएम बघेल की मौजूदगी में तीन सीटों पर उम्मीदवारों ने भरा पर्चा
Rebellion in CG Congress on Antagarh: अंतागढ़ सीट पर कांग्रेस में बगावत, अनूप नाग पहुंचे नामांकन फॉर्म लेने, निर्दलीय लड़ेंगे चुनाव
Antagarh Congress political Equation: कांग्रेस नेता अनूप नाग हुए बागी, लड़ेंगे निर्दलीय चुनाव, जानिए किसको मिलेगा फायदा, किसे होगा नुकसान

बागियों को मनाने में कामयाब हो रहे राजनीतिक दल :विधानसभा चुनाव की टिकट नहीं मिलने की वजह से कई नेता बगावत कर रहे थे. लेकिन लगभग सभी नेताओं को अपनी-अपनी पार्टियों ने मना लिया है. खासकर बीजेपी और कांग्रेस दोनों ने अपने बागियों को अपने खेमे में ले लिया है. इसी कड़ी में नरेश डाकलिया ने भी अपना नामांकन वापस ले लिया है.लेकिन नरेश ने सिर्फ नाम वापस लिया है या फिर चुनाव में कुछ नया करने वाले हैं,ये आने वाला समय बताएगा.

Last Updated : Oct 23, 2023, 7:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details