छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

एल्डरमैन की कुर्सी के आस में कांग्रेसी नेता, इन्हें मिल सकता है पद ! - छत्तीसगढ़

शहर में नगरी निकाय से एल्डरमैन पद पर नियुक्ति के लिए लगातार कांग्रेस नेताओं के नाम संगठन को मिल रहे हैं. इसमें बहुत जल्द एल्डरमैन समेत निगम के पदों का ऐलान हो जाएगा.

एल्डरमैन की कुर्सी के आस में कांग्रेसी नेता

By

Published : Jun 24, 2019, 6:08 PM IST

Updated : Jun 24, 2019, 6:38 PM IST

राजनांदगांव:जिले में निगम मंडल और आयोगों में जगह बनाने के लिए कांग्रेसी नेताओं में होड़ मचनी शुरू हो गई है. नगर निगम में एल्डरमैन की कुर्सी हथियाने के लिए नेता एड़ी चोटी का जोर लगा रहे हैं.

एल्डरमैन की कुर्सी के आस में कांग्रेसी नेता

दरअसल शहर में नगरी निकाय से एल्डरमैन पद पर नियुक्ति के लिए लगातार कांग्रेस नेताओं के नाम संगठन को मिल रहे हैं. इसमें से राजनांदगांव में करीब 8 नाम प्रदेश में भेजे जा चुके हैं. इसके अलावा मंडल और आयोगों में अपनी जगह बनाने के लिए कांग्रेस के नेता लगातार सक्रिय हैं, जिसमें कांग्रेस के आधा दर्जन से अधिक नेता अपनी ताल ठोक चुके हैं.

एल्डरमैन के लिए चर्चित नाम
नगर निगम में नई सरकार बनते ही एल्डरमैनों की नियुक्ति समाप्त कर दी गई थी, लेकिन अब इस पद पर कांग्रेसी नेता अपनी दावेदारी दमखम के साथ कर रहे हैं, जिसमें से मामराज अग्रवाल, भरत सोनी, जनाब एजाजुर रहमान, डॉ. राकेश कुमार, अनीता बॉक्सेरिया, गामेंद्र नेताम, आशा शर्मा समेत रोहित बिसेन के नाम चर्चा में हैं.

भाजपा ने थोक के भाव बांटी थी लाल बत्तियां
वहीं भाजपा सरकार ने भी अपने 15 साल के कार्यकाल में राजनांदगांव में थोक के भाव में लाल बत्तियां बांटी थी. नान, 20 सूत्रीय क्रियान्वयन समिति, वेयर हाउस, पाठ्य पुस्तक निगम समेत महत्वपूर्ण पदों में भाजपा नेताओं को जिम्मेदारी सौंपी गई थी. इसके विपरीत अब कांग्रेस सरकार निगम मंडलों में क्षेत्र को नेताओं को कितना स्थान देती है जल्द ही पता लग जायेगा.

वरिष्ठ नेताओं भेजा गया नाम
शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कुलबीर छाबड़ा का कहना है कि नगर निगम में एल्डरमैन के पदों के लिए वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं को स्थान दिया गया है. प्रभारी मंत्री के हिसाब से सभी को स्थान दिया गया है. संगठन ने जो तय किया है उसकी सूची सौंप दी गई है.

Last Updated : Jun 24, 2019, 6:38 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details