डोंगरगांव/राजनांदगांव : डोंगरगांव थाना क्षेत्र की एक महिला ने ब्लॉक कांग्रेस के महामंत्री और ग्राम विकास समिति के अध्यक्ष लालचंद साहू पर छेड़खानी का आरोप लगाया है. इसे लेकर डोंगरगांव थाने में तीन दिन पहले केस दर्ज किया गया है और विवेचना जारी है. घटना 11 जुलाई 2020 की बताई जा रही है, पीड़िता का आरोप है कि उसके पड़ोस में रहने वाले कांग्रेस नेता ग्राम प्रमुख के साथ उसके घर के पास टेलर की दुकान पर पहुंचे थे. जहां उन्होंने पहले टेलर के साथ गाली गालौच की और उसकी दुकान बंद करवाकर भगा दिया. महिला ने बताया कि वहां से सिलाई मशीन घर पहुंचाने के बहाने कांग्रेस नेता उसके घर घुस गया.
महिला का आरोप है कि उस वक्त वह घर पर अकेली थी. अकेलेपन का फायदा उठाकर कांग्रेस नेता लालचंद साहू और किशन साहू उससे जबरदस्ती करने की कोशिश करने लगे. महिला ने इस विरोध किया और शोर मचाया जिसके बाद आरोपी भाग गए.
महिला ने घटना की जानकारी अपने पति और ग्रामीणों को दी. महिला ने बताया कि घटना की रात 11 बजे उसने डोंगरगांव थाने पहुंचकर अपनी आप बीती पुलिस को सुनाई. लेकिन कार्रवाई के नाम पर उसे खाली हाथ लौटा दिया गया. मामले की गंभीरता देखते हुए और कोई कार्रवाई ना होता देख पीड़िता ने इसकी शिकायत पुलिस अधीक्षक से की. जिसके बाद 3 दिन पहले इस मामले में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के महामंत्री और ग्राम प्रमुख साहू के खिलाफ अपराध दर्ज किया गया है.
पढ़ें-वाह रे सिस्टम ! पोस्टमार्टम के लिए 70 किमी आए लेकिन रिश्वत के लिए गिरवी रखनी पड़ी गाड़ी
बीजेपी ने घटना को बताया शर्मनाक