राजनांदगांव:देश में बढ़ती महंगाई के खिलाफ अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी मानवाधिकार विभाग ने गुरुवार को राजनांदगांव शहर में विरोध-प्रदर्शन किया. संगठन ने पेट्रोल-डीजल और रसोई गैस के बढ़े दामों के लिए केंद्र की मोदी सरकार को जिम्मेदार ठहराते हुए शहर की सड़कों पर प्रदर्शन किया.
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी मानवाधिकार विभाग के इस विरोध-प्रदर्शन में महापौर हेमा देशमुख और शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कुलबीर सिंह छाबड़ा भी शामिल थे. प्रदर्शन में शामिल कांग्रेस मानवाधिकार विभाग की जिलाध्यक्ष आयशा खान ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार ने इन 7 वर्षों में लगातार महंगाई बढ़ाई है. जिससे मध्यम वर्गीय परिवारों के लिए जीवन बसर करना मुश्किल हो गया है.
छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन ने की महंगाई भत्ता बढ़ाने की मांग
कांग्रेस के इस संगठन ने राजनांदगांव शहर के फ्लाईओवर के नीचे यह प्रदर्शन किया है. धरना-प्रदर्शन में शामिल महापौर हेमा देशमुख और शहर कांग्रेस अध्यक्ष कुलबीर सिंह छाबड़ा ने कहा कि जब कोरोना काल में लोगों के सामने रोजी-रोटी और रोजगार की समस्या थी, तब केंद्र की मोदी सरकार महंगाई बढ़ा रही थी. आज महंगाई चरम सीमा पर पहुंच चुकी है और हर वर्ग के लोग इस महंगाई से परेशान है. उन्होंने कहा कि आज पेट्रोल-डीजल, रसोई गैस के दाम आसमान छू रहे हैं.
कांग्रेस कमेटी मानवाधिकार विभाग द्वारा आयोजित इस धरना प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने महंगाई विरोधी नारे लिखकर तख्तियां हाथ में लेते हुए केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. कार्यकताओं ने महंगाई कम नहीं होने पर आगे और कड़ा रुख अपनाते हुए उग्र आंदोलन की चेतावनी भी दी है.