राजनांदगांव/खैरागढ़: भाजपा के शहर मंडल अध्यक्ष कमलेश कोठले की चिटफंड मामले में गिरफ्तारी के बाद से राजनीतिक गलियारों में हड़कंप मचा हुआ है. अब कांग्रेस-भाजपा आमने-सामने आ गई है. इस दौरान आरोप-प्रत्यारोप का भी दौर शुरू हो गया है. पहले जिला पंचायत उपाध्यक्ष विक्रांत सिंह ने कमलेश की गिरफ्तारी को राजनीतिक दुर्भावना से प्रेरित बताते हुए कांग्रेस सरकार पर वार किया था.
अब कांग्रेस ने प्रेसवार्ता कर भाजपा पर पलटवार किया है. कांग्रेस ने कहा कि यह राजनीतिक दुर्भावाना नहीं है, बल्कि चुनाव के दौरान किए गए वादों पर ही अमल किया जा रहा है. सीएम भूपेश बघेल की नेतृत्व वाली प्रदेश सरकार ने गरीब जनता की गाढ़ी कमाई लौटाने का वादा किया था. अब शिकायतों पर कार्रवाई शुरू हो गई है. चिटफंड कंपनी से जनता को पैसा दिलाने का अभियान शुरू हो गया है.
निवेशकों का डूबा पैसा दिलाने का प्रयास
कांग्रेस ने कहा कि चिटफंड कंपनी के संचालकों के खिलाफ कार्रवाई कर जनता का पैसा लौटाने का प्रयास किया जा रहा है. राज्य शासन सत्ता में आने के बाद से चिटफंड कंपनियों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है. उन्होंने कहा कि निवेशकों की शिकायतों पर कार्रवाई चलती रहेगी. भाजपा नेता और शहर मंडल अध्यक्ष कमलेश कोठले की गिरफ्तारी उसी का एक उदाहरण है.