राजनांदगांव/डोंगरगांव:बीते दो कार्यकाल से नगर पंचायत में अपना वर्चस्व रखने वाली कांग्रेस ने इस बार भी अपना दबदबा कायम रखा है. 15 वार्डों में से 10 पर कांग्रेस का कब्जा हुआ था. वहीं गुरुवार को हुए मतदान में यह संख्या बढ़कर 11 हो गई. चुनाव में विधायक के चहते हीराभाई को अध्यक्ष और ललित लोढा को उपाध्यक्ष बनाया गया है.
नगर पंचायत में कांग्रेस का कब्जा भाजपा के बागी के भी कांग्रेस के पक्ष में किए जाने की चर्चा है, लेकिन इस बारे में एकमात्र निर्दलीय सिद्दीक बडग़ुजर ने बताया कि उन्होंने पार्टी से बागी होकर चुनाव जरूर लड़ा है, लेकिन अपना मतदान भाजपा के अधिकृत उमीदवारों के पक्ष में किया है.
हीरा बने अध्यक्ष, ललित उपाध्यक्ष
डोंगरगांव नगर पंचायत के पहले सम्मिलन में पार्षदों के शपथ ग्रहण समारोह के बाद अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पद के लिए मतदान कराया गया. विधायक ने शपथ ग्रहण के तुरंत बाद कांग्रेस के प्रयाशियों की घोषणा की. इधर क्रॉस वोटिंग की संभावनाओं को सुलझाने के सारे दांव लेकर चल रहे हैं विधायक दलेश्वर साहू पार्टी की ओर से व्हिप जारी करते हुए वार्ड क्रमांक 9 के पार्षद हीरा निषाद को अध्यक्ष पद का प्रत्याशी और वार्ड क्रमांक 12 के पार्षद ललित लोढ़ा को उपायक्ष पद का प्रत्याशी घोषित कर दिया.
भाजपा प्रत्याशियों को मिले 3-3 वोट
भाजपा की ओर से अध्यक्ष पद के लिए गिरिजाशंकर उइके और उपाध्यक्ष पद के लिए मोमिन पटेल को 3-3 वोट मिले. हालांकि चुनावी नतीजों के आने के बाद से ही निराशा में चल रही भाजपा के लिए यह नतीजा पहले से ही तय हो चुका था. लेकिन क्रॉस वोट की संभावनाओं पर चल रही भाजपा एक आस लिए बैठी थी. अध्यक्ष और उपाध्यक्ष दोनों ही पदों पर कांग्रेस की जीत के साथ कांग्रेसी खेमे में जमकर उत्साह देखने को मिला.