राजनांदगांव: मतगणना के दौरान रिकाउंटिंग को लेकर हुए विवाद के बाद बीजेपी और कांग्रेस प्रत्याशियों के बीच झड़प हो गई. नगर निगम के वार्ड क्रमांक 26 के भाजपा प्रत्याशी शरद सिन्हा और कांग्रेस प्रत्याशी जितेंद्र जैन के बीच विवाद हुआ. मौके पर पहुंची पुलिस ने समर्थकों को शांत कराते हुए विवाद पर काबू पाया.
दरअसल वार्ड क्रमांक 26 की मतगणना के दौरान 2 वोट से भाजपा प्रत्याशी को बढ़त मिली थी, लेकिन कांग्रेस प्रत्याशी जितेंद्र शर्मा ने इस पर आपत्ति करते हुए रिकाउंटिंग की मांग की. इस वजह से सभी समर्थकों ने इस मामले को लेकर विवाद शुरु कर दिया.