राजनांदगांव: एक बार फिर ETV भारत की खबर का असर हुआ है. ETV भारत ने रविवार को मुढ़ीपार में क्वॉरेंटाइन सेंटर से लौटे एक प्रवासी व्यक्ति की मौत की खबर को प्रमुखता से दिखाया था. जिसके बाद प्रशासन ने इसे गंभीरता से लेते हुए क्वॉरेंटाइन सेंटर का निरीक्षण किया. बता दें कि कलेक्टर टोपेश्वर वर्मा खुद निरीक्षण के लिए मुढ़ीपार के क्वॉरेंटाइन सेंटर पहुंचे. इसके साथ ही उन्होंने श्रमिकों से बातचीत कर वहां की व्यवस्थाओं की जानकारी ली.
स्वास्थ्य की जानकारी
कलेक्टर ने प्रवासी मजदूरों से सर्दी, खांसी, बुखार के संबंध में भी जानकारी ली. इसके साथ ही सभी मजदूरों को जल्द ही मनरेगा के तहत काम दिलाने की बात कही है. मजदूरों ने कलेक्टर को बताया कि सभी मजदूर गुजरात से लौटे हैं. सभी मजदूर वहां रोजगार की तलाश में गए थे और लॉकडाउन के बाद से वहीं फंस गए थे. बता दें कि प्रदेश में लगातार कोरोना संक्रमण के मामले सामने आ रहे हैं. इसके साथ ही लगभग रोज क्वॉरेंटाइन सेंटर में लापरवाही की खबरें सामने आ रही हैं, जिसके बाद से प्रशासन अलर्ट है.