राजनांदगांव: जिले के किसानों पर इस बार दोहरी मार पड़ी है. पहले तो मूसलाधार बारिश ने किसानों की चने की फसलों को बर्बाद कर दिया. अब जब किसानों को राज्य सरकार की ओर से मुआवजा मिल रहा है, तो सहकारी बैंक ने उनके खाते ही बंद कर दिए हैं. ऐसी स्थिति में किसानों को अपने खाते से फसल बीमा की राशि निकालने के लिए बैंक के चक्कर काटने पड़ रहे हैं.
किसानों ने बताया कि उन्होंने 2019-20 में चने की फसल का बीमा कराया था. मौसम में आए बदलाव की वजह से फसलें बर्बाद हो गई, तो किसानों ने राज्य सरकार से मुआवजे की मांग की. इसके बाद बीमा कंपनी ने फसल बीमा की राशि किसानों के खाते में ट्रांसफर की. इन सब के बाद भी किसानों के सामने नई मुसीबत खड़ी हो गई है. जिला सहकारी केंद्रीय बैंक ने सैकड़ों किसानों के खाते बंद कर दिए हैं. अब हालात ये हैं कि फसल बीमा की राहत राशि खाते से निकालने के लिए किसान लगातार बैंक के चक्कर काट रहे हैं, लेकिन उनकी सुनने वाला कोई नहीं है.
खाते से राशि निकालने का आरोप