राजनांदगांव : सीएम भूपेश बघेल राजनांदगांव दौरे पर हैं.इस दौरान उन्होंने पूर्व सीएम रमन सिंह पर गंभीर आरोप लगाए. सीएम भूपेश ने कहा कि '' छत्तीसगढ़ में भाजपा सरकार के 15 साल के कार्यकाल के दौरान राजनीति में मैंने बहुत बड़ी कीमत चुकाई है. कई झूठे मामलों में मुझे फंसाया गया कई तरीके के जांच किए गए. मेरे परिवार को थाने में बिठाया गया. यहां तक की मां को भी थाने में घंटों बिठाया गया. यह बात कहते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की आंख भर आई. अपने आप को संभालते हुए उन्होंने कहा कि इतना सब कुछ होने के बाद मैं किसी से डरता नहीं.'' (CM Bhupesh said no fear of anyone in Rajnandgaon )
15 साल भाजपा ने किया प्रताड़ित :मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Chief Minister Bhupesh Baghel) ने कहा कि '' डॉ रमन सिंह ने पिछले 15 साल में लगातार कांग्रेस के नेताओं को प्रताड़ित किया. मुझे और मेरे परिवार को कई झूठे मामलों में फंसाया गया. मेरी पूरी संपत्ति की जांच की गई. मेरे पूरे परिवार को थाने में बिठाया गया. मां कभी थाने नहीं गई. उन्हें घंटों थाने में बिठाया गया. ऐसी कई बड़ी कीमत मैंने चुकाई है. मैं डॉक्टर रमन सिंह और भाजपा के हथकंडे से डरता नहीं हूं. आज भी मेरे खिलाफ कई तरीके की दुर्भावनापूर्ण प्रचार किए जाते हैं. इन सब बातों से मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता और ना ही मैं रमन सिंह और भाजपा से डरता हूं .उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार डर की राजनीति कर रही है. लगातार राज्य में ईडी भेजकर अधिकारियों और कर्मचारियों और कांग्रेस नेताओं को परेशान किया जा रहा है. डॉ रमन सिंह जब भी दिल्ली जाते हैं तो कोई ना कोई जांच का मामला छत्तीसगढ़ के कांग्रेसी नेताओं पर ठोक दिया जाता है.''
रमन सिंह पर किए तीखे प्रहार :मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि '' रमन सिंह के निर्वाचन क्षेत्र में पहले भी वे आकर कांग्रेस का प्रचार कर चुके हैं. उसकी कीमत भी चुका चुके हैं. रमन सिंह आज भी उन्हें चूहा बिल्ली कुत्ता कहकर संबोधित करते हैं. यह उनकी सामंती प्रवृत्ति को दिखाता है. मैंने कभी रमन सिंह के खिलाफ अनर्गल बातें नहीं कहीं. यह उन्हें ही शोभा देता है. मैं किसान का बेटा हूं और किसान का बेटा मुख्यमंत्री बनकर किसानों के लिए काम कर रहा है. रमन सिंह को जितना अड़चन पैदा करना है करें. उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता.''
माथुर को लिया आड़े हाथ :मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बीजेपी प्रदेश प्रभारी ओम माथुर के लगातार आ रहे बयान को लेकर कटाक्ष करते हुए कहा कि '' ओम माथुर पूरी तरीके से कन्फ्यूज्ड है. एक और वह कहते हैं कि कांग्रेस चुनौती नहीं है और दूसरी ओर कार्यकर्ताओं को युद्ध की तरह चुनाव लड़ने की अपील करते हैं. अगर कांग्रेस को चुनौती नहीं मानते तो वह क्यों भाजपा कार्यकर्ताओं से आने वाले चुनाव को युद्ध की तरह लड़ने को कह रहे हैं. ओम माथुर अपनी ही बातों पर फंसते नजर आ रहे हैं.''
महंगी बिजली पर सीएम भूपेश का बयान :मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ में अधिक बिजली बिल आने की शिकायतों पर कहा कि '' महंगी बिजली का सबसे बड़ा कारण महंगा कोयला है. जो कोयला देश में 4000 में मिलता था. उसे अब केंद्र सरकार 18000 में खरीद रही है. किसी को बताने की जरूरत नहीं है कि देश में कोयला का कारोबार करने वाले व्यापारी कौन हैं. जिन्हें फायदा पहुंचाने के लिए केंद्र सरकार काम कर रही है.''