छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

खैरागढ़ छुईखदान गंडई जिले का शुभारंभ

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज खैरागढ़ छुईखदान गंडई नवनिर्मित जिले का शुभारंभ किया. शुभारंभ कार्यक्रम के दौरान सीएम ने खैरागढ़ में 364 करोड़ 56 लाख रूपये के 95 कार्यों का भूमिपूजन एवं लोकार्पण किया.

CM Bhupesh inaugurated newly created district
खैरागढ़ छुईखदान गंडई जिले का शुभारंभ

By

Published : Sep 3, 2022, 11:18 PM IST

Updated : Sep 4, 2022, 12:07 PM IST

राजनांदगांव: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज खैरागढ़ छुईखदान गंडई जिले का शुभारंभ (CM Bhupesh inaugurated newly created district) किया. इस दौरान सीएम भूपेश बघेल ने खैरागढ़ के हेलीपैड से लेकर फतेह सिंह मैदान तक रोड शो भी किया. जिसमें सैकड़ों की संख्या में युवाओं ने बाइक रैली निकाली. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल नवगठित जिला खैरागढ़ छुईखदान गंडई के शुभारंभ कार्यक्रम में शामिल हुए. सीएम भूपेश बघेल के साथ कैबिनेट मंत्री रविंद्र चौबे, कैबिनेट मंत्री मोहम्मद अकबर और जिले के प्रभारी मंत्री अमरजीत भगत भी मौजूद रहे. साथ ही जिले के कांग्रेस विधायक और बड़ी संख्या में लोग भी मौजूद रहे.

खैरागढ़ छुईखदान गंडई जिले का शुभारंभ

नए जिले की सौगात : सीएम ने खैरागढ़ में 364 करोड़ 56 लाख रूपये के 95 कार्यों का भूमिपूजन एवं लोकार्पण किया. जिसमें 350 करोड़ 96 लाख 31 हजार रूपए के 82 कार्यों का भूमि पूजन किया गया, साथ ही 13 करोड़ 59 लाख 96 हजार रूपए के 13 कार्यों का लोकार्पण भी किया. उन्होंने 213 हितग्राहियों को 37 लाख 48 हजार रूपए की सामग्री का वितरण भी किया. सीएम भूपेश बघेल ने बधाई देते हुए कहा कि "अब छत्तीसगढ़ महतारी के कोरा में 31 जिले होंगे. यहां मेरा ऐतिहासिक स्वागत किया गया और जनता से आशीर्वाद भी मिला. पानी और फूल एक साथ बरस रहे थे, दोनों काम एक साथ हो रहा था. मैं सभी को बहुत बहुत बधाई और शुभकामनाएं देता हूं."

यह भी पढ़ें:अस्तित्व में आए छत्तीसगढ़ के तीन नए जिले, पढ़िए पूरी जानकारी

छत्तीसगढ़ी व्यंजनों से सीएम का हुआ तुलादान:शनिवार को सीएम भूपेश बघेल हेलिकॉप्टर से खैरागढ़ पहुंचे. हेलीपैड से लेकर कार्यक्रम स्थल तक सीएम ने रोड शो किया. खैरागढ़ विधायक यशोदा नीलांबर वर्मा के निवास स्थान पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का 36 प्रकार के छत्तीसगढ़ी व्यंजनों से तुलादान हुआ. नवीन जिले का शुभारंभ कार्यक्रम खैरागढ़ में हुआ.

मुख्यमंत्री ने रमन पर साधा निशाना: भूपेश बघेल ने पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह पर निशाना साधते हुए कहा कि "हम जो कहते हैं, वह करते हैं. लेकिन वह जो कहते हैं, उसको पक्का नहीं करते." कर्मचारियों के हड़ताल वापस लेने के मामले में उन्होंने कहा कि "कल मैंने उनसे निवेदन किया था और उन्होंने वापस लिया है. इस मुद्दे पर भारतीय जनता पार्टी राजनीतिक लाभ लेने की कोशिश में लगी हुई थी. ओल्ड पेंशन स्कीम खत्म करने वाले रमन सिंह ही हैं. कर्मचारी इस बात को जानते हैं."

जिले के शुभारंभ से जनता में खुशी की लहर: नवनिर्मित जिले के शुभारंभ कार्यक्रम में शामिल होने आये लोगों में नए जिले की घोषणा को लेकर काफी खुशी दिखी. लोगों ने सीएम के रोड शो में सैकड़ों की संख्या में युवाओं ने बाइक रैली भी निकाली. साथ ही भारी संख्या में आम जनता ने सीएम का हर्षोल्लास के साथ स्वागत किया.

Last Updated : Sep 4, 2022, 12:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details