राजनांदगांव: CM Bhupesh Baghel visit to Rajnandgaon सीएम भूपेश बघेल का राजनांदगांव दौरा है. 12 नवंबर को वे राजनांदगांव में भेंट मुलाकात कार्यक्रम में लोगों से जनसंवाद करेंगे. 12 नवंबर को सीएम भूपेश बघेल राजनांदगांव के एलबी नगर और अर्जुनी के कार्यक्रम में शिरकत करेंगे. यहीं पर भेंट मुलाकात कार्यक्रम भी है. 15 नवंबर को सीएम डोंगरगढ़ विधानसभा क्षेत्र का दौरा करेंगे.CM Baghel Bhent mulakat in Rajnandgaon
सीएम भूपेश बघेल का राजनांदगांव दौरा डोंगरगांव में सीएम बघेल का दौरा: 12 नवंबर को सीएम भूपेश बघेल डोंगरगांव का दौरा करेंगे. यहां वह अर्जुनी और एलबी नगर में लोगों से मुलाकात करेंगे. उनसे बातकर समस्याओं को जानेंगे. इसके बाद सीएम बघेल 15 नवंबर को डोंगरगढ़ जाएंगे.
डोंगरगांव में सीएम कई विकास कार्यों की देंगे सौगात: डोंगरगांव में सीएम भूपेश बघेल कई विकास कार्यों की सौगात देंगे. 12 नवंबर शनिवार को जनचौपाल के बाद विश्रामगृह डोंगरगांव में सीएम रात में आराम करेंगे. उसके बाद वह अगले दिन लोगों से चर्चा करेंगे. सीएम के दौरे को लेकर डोंगरगांव में सुरक्षा सख्त कर दी गई है
ये भी पढ़ें: राजगामी संपदा न्यास के अध्यक्ष विवेक वासनिक के इस्तीफे की मांग
डोंगरगढ़ में यहां होगा सीएम का कार्यक्रम: सीएम भूपेश बघेल का भेंट मुलाकात कार्यक्रम घुमका और बेलगांव में होगा. भेंट मुलाकात कार्यक्रम के तहत सीएम आम जन की समस्याओं का तुरंत निराकरण करेंगे. सीएम बघेल के डोंगरगढ़ जिले को लेकर पूरा अमला अलर्ट है. कांग्रेस कार्यकर्ता और आम जन भी उनके दौरे का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. कांग्रेस पार्टी ने अपनी तैयारियां पूरी कर ली है. डोंगरगढ़ विधायक एवं अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष भुनेश्वर बघेल,जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पदम कोठारी सहित कई कार्यकर्ताओं ने आज यहां बैठक ली. सीएम के दौरे के लेकर जिले के प्रशासनिक अधिकारी भी डटे हुए हैं. सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है.