छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

राजनांदगांव : CM ने किया शहीदों की प्रतिमाओं का अनावरण, कहा - 'नहीं उतार पाएंगे कर्ज' - शहीद प्रतिमा अनावरण राजनांदगांव

एक दिवसीय प्रवास पर सीएम भूपेश बघेल राजनांदगांव पहुंचे, जहां उन्होंने शहीदों की प्रतिमाओं का अनावरण किया.

शहीदों के बलिदान का कर्ज नहीं उतार पाएंगे : सीएम

By

Published : Aug 21, 2019, 8:51 AM IST

राजनांदगांव :एक दिवसीय प्रवास पर आए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने गुरुद्वारा चौक में शहीदों की प्रतिमा का अनावरण किया. अनावरण कार्यक्रम में मुख्यमंत्री के लगभग 3 घंटे लेट पहुंचने के बाद भी लोगों की भीड़ उनको सुनने के लिए मौजूद रही. कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने प्रतिमा का अनावरण करने के बाद प्रतिमाओं पर फूल बरसा कर वीर शहीदों को नमन किया.

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने गुरुद्वारा चौक में शहीदों की प्रतिमा का अनावरण किया

मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम में आम लोगों को संबोधित किया, जिसमें शहीदों की कुर्बानियों को याद दिलाते हुए उन्होंने कहा कि, 'शहीदों का कर्ज हम कभी नहीं उतार पाएंगे'.

शहीदों की प्रतिमाओं का अनावरण समारोह

राजनांदगांव की भूमि को किया प्रणाम
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कार्यक्रम समाप्त होने के बाद मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि, 'शहीदों की प्रतिमा के अनावरण के अवसर पर यहां पहुंचना मेरे लिए सौभाग्य की बात है'.

सीएम भूपेश बघेल ने किया शहीदों की प्रतिमाओं का अनावरण

पढ़ें-दुर्ग : पुलिस को मिली बड़ी सफलता, अगवा बच्चे को किया बरामद

उन्होंने शहीदों की प्रतिमा का निर्माण पार्षद निधि से करने वाले पार्षद कुलबीर छाबड़ा की तारीफ की और कहा कि, 'आज शहीदों की प्रतिमा का अनावरण सभी का सौभाग्य है. राजनांदगांव के लोगों ने यहां उपस्थिति देकर आयोजन को सफल बनाया इसके लिए मैं राजनांदगांव की भूमि को प्रणाम करता हूं'.

ABOUT THE AUTHOR

...view details