छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Rajnandgaon: सीएम भूपेश बघेल ने ईडी रेड के मुद्दे पर रमन सिंह को घेरा - ED Raid in chhattisgarh

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज राजनांदगांव के सिंघोला में प्रदेश स्तरीय मां भानेश्वरी जयंती महोत्सव और सामूहिक आदर्श विवाह कार्यक्रम में शामिल हुए. इस दौरान मुख्यमंत्री ने राजनांदगांव वासियों को कई सौगातें दीं. पत्रकारों से बात करते हुए सीएम ने रमन सिंह को आड़े हाथों लिया और प्रदेश में ईडी की रेड को लेकर निशाना साधा.

Cm Bhupesh Baghel targets Raman Singh
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पहुंचे राजनांदगांव

By

Published : May 9, 2023, 11:27 PM IST

सीएम भूपेश बघेल

राजनांदगांव: जिले के सिंघोला में आज साहू समाज के प्रदेश स्तरीय मां भानेश्वरी जयंती महोत्सव में सीएम भूपेश बघेल शामिल हुए. उन्होंने लोगों से बात करने के बाद पूर्व सीएम रमन सिंह पर ईडी रेड को लेकर जमकर अटैक किया. सीएम ने कहा कि बीजेपी शासित राज्यों में ईडी की रेड नहीं होती है. सिर्फ कांग्रेस शासित राज्य और दूसरे दलों की जहां सरकार है वहां रेड पड़ती है.

शराब घोटाले पर रमन सिंह पर किया अटैक:आबकारी विभाग में 200 करोड़ के घोटाले के आरोप को लेकर सीएम ने कहा कि "जब 3 साल से मामले की जांच हो रही है, तो चल अचल संपत्ति कुछ तो पकड़े होंगे. घोटाले का पैसा किस नेता,किस अधिकारी के पास है यही बता दें. रमन सिंह के समय शराब से 3900 करोड़ का राजस्व मिलता था,अभी 4 साल में 6000 करोड़ का राजस्व मिलता है. यह डेढ़ गुना ज्यादा बढ़ गया है. तो राजस्व में कमी कहां है. ईडी ने कोर्ट में जो चालान पेश किया है. उसमें राजस्व की हानि बताया है. जबकि राजस्व बढ़ रहा है."

सीएम ने दी राजनांदगांव को दी सौगातें:कार्यक्रम में समाज को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि "आज साहू समाज के आयोजन में शामिल होने का अवसर मिला है. भेंट मुलाकात कार्यक्रम के दौरान जो घोषणा की गई थी. आज उसके लिए राशि दी गई है और विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण, भूमिपूजन किया गया. ईडी की कार्रवाई को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि "ईडी भाजपा के एजेंट की तरह काम न करें."

यह भी पढ़ें: पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने द केरल स्टोरी को लेकर ये क्या कह दिया

मुख्यमंत्री भूपेश बाघेल ने 35 करोड़ 79 लाख 86 हजार रूपए के 11 विकास कार्यों का भूमिपूजन और लोकार्पण किया. जिसमें 22 करोड़ 16 लाख 80 हजार रूपए के 8 कार्यों का भूमिपूजन एवं 13 करोड़ 63 लाख 6 हजार रूपए के 3 कार्यों का लोकार्पण हुआ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details