राजनांदगांव: जिले के सिंघोला में आज साहू समाज के प्रदेश स्तरीय मां भानेश्वरी जयंती महोत्सव में सीएम भूपेश बघेल शामिल हुए. उन्होंने लोगों से बात करने के बाद पूर्व सीएम रमन सिंह पर ईडी रेड को लेकर जमकर अटैक किया. सीएम ने कहा कि बीजेपी शासित राज्यों में ईडी की रेड नहीं होती है. सिर्फ कांग्रेस शासित राज्य और दूसरे दलों की जहां सरकार है वहां रेड पड़ती है.
शराब घोटाले पर रमन सिंह पर किया अटैक:आबकारी विभाग में 200 करोड़ के घोटाले के आरोप को लेकर सीएम ने कहा कि "जब 3 साल से मामले की जांच हो रही है, तो चल अचल संपत्ति कुछ तो पकड़े होंगे. घोटाले का पैसा किस नेता,किस अधिकारी के पास है यही बता दें. रमन सिंह के समय शराब से 3900 करोड़ का राजस्व मिलता था,अभी 4 साल में 6000 करोड़ का राजस्व मिलता है. यह डेढ़ गुना ज्यादा बढ़ गया है. तो राजस्व में कमी कहां है. ईडी ने कोर्ट में जो चालान पेश किया है. उसमें राजस्व की हानि बताया है. जबकि राजस्व बढ़ रहा है."