छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

केंद्र सरकार कर रही अभिव्यक्ति की आजादी को कुचलने की कोशिश: भूपेश बघेल - कांग्रेस का राष्ट्रवाद पारंपरिक

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल गुरुवार को राजनांदगांव के दौरे पर रहे. इस दौरान मुख्यमंत्री ने जेएनयू के छात्र आंदोलन को दबाए जाने को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा है.

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल राजनांदगांव दौरा

By

Published : Nov 21, 2019, 7:57 PM IST

राजनांदगांवःछत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल गुरुवार को राजनांदगांव के दौरे पर रहे. जहां उन्होंने जिलेवासियों को करोड़ों के विकासकार्यों की सौगात दी. राजनांदगांव दौरे के दौरान मुख्यमंत्री ने जेएनयू छात्र आंदोलन को लेकर केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा. मुख्यमंत्री ने मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि, मोदी सरकार आज छात्रों की आवाज को दबाकर अभिव्यक्ति की आजादी को कुचलने की कोशिश कर रही है.

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का राजनांदगांव दौरा

मुख्यमंत्री बघेल ने कहा कि आज देश में अराजकता का माहौल बनाया जा रहा है. केंद्र की मोदी सरकार अभिव्यक्ति की आजादी को कुचलने की कोशिश कर रही है. सीएम ने कहा कि कांग्रेस का राष्ट्रवाद पारंपरिक है और बीजेपी का राष्ट्रवाद मुसोलिनी और हिटलर से प्रभावित है. उन्होंने कहा कि बीजेपी हिटलरशाही कर राष्ट्रवाद की परिभाषा गढ़ रही है. आज जेएनयू में भी यही हो रहा है. बीजेपी असहमति वाले विचारों को कुचलने की कोशिश करती है, यहीं उनका राष्ट्रवाद है.

पढ़ेंः-'छत्तीसगढ़ में राम वनगमन पथ को संरक्षित करना अच्छा कार्य'

ABOUT THE AUTHOR

...view details