राजनांदगांव: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने गंडई को तहसील का दर्जा देने की वर्षों पुरानी मांग को रविवार को पूरा कर दिया. उन्होंने सामाजिक कार्यक्रम में शामिल होने के दौरान मंच से इसकी घोषणा की. इस घोषणा के बाद से गंडई निवासियों में उत्साह का माहौल है.
सीएम भूपेश ने की गंडई को तहसील बनाने की घोषणा बता दें कि सीएम भूपेश बघेल आदिवासी समाज के महापूजा कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे, जहां उन्होंने पूर्व सीएम रमन सिंह पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि 'रमन सिंह 15 साल तक सीएम रहे, लेकिन उन्होंने गंडई को तहसील का दर्जा नहीं दिया, लेकिन आज कांग्रेस की सरकार इस मंच से घोषणा करती है की गंडई को पूर्ण तहसील बनाया जाएगा'. साथ ही उन्होंने कहा कि राज्य में नए राशन कार्ड बनाकर हर आम आदमी को राशन दिए जाने के लिए शुरुआत कर दी गई है.
पढ़ें : आजादी के 72 साल बाद भी विकास की राह में कोसों दूर है बालोद जिले का ये गांव
6 प्रदेश के सामाजिक लोग हुए शामिल
इस दौरान गोंडी धर्म संस्कृति संरक्षण समिति और छत्तीसगढ़ गोंडवाना संघ द्वारा आयोजित चिल्हिडार पूजा और जौतिया महाव्रत कार्यक्रम में 6 प्रदेश के सामाजिक लोग पहुंचे थे, जहां कार्यक्रम के दौरान गुरुदेव दुर्गेभगत जगत और माता दुर्गेदुलेश्वरी की पूजा-अर्चना की गई.
मध्यप्रदेश से विधायक नारायण पट्टा पहुंचे
इस दौरान सीएम भूपेश बघेल, वन मंत्री मोहम्मद अकबर, प्रेमसाय सिंह टेकाम, बिछिया मध्यप्रदेश से विधायक नारायण पट्टा, शहपुरा से विधायक भूपेंद्र मरावी, पूर्व मंडी अध्यक्ष और केंद्रीय गोंड़वाना गोंड़ महासभा के अध्यक्ष लाल टारकेश्वर शाह खुशरो, नीता खुशरो मौजूद रहे.