राजनांदगांव :सीएम भूपेश बघेल भेंट मुलाकात कार्यक्रम के दौरान राजनांदगांव पहुंचे. शहर के सौंदर्यीकरण के लिए 4 करोड़, मोहरा पुन्नी मेला स्थल विकास के लिए 2 करोड़ और शहर के भीतर अन्य विकास कार्यों के लिए एक करोड़ रुपये, कुल मिलाकर शहर के विकास के लिए 7 करोड़ रुपये दिए (CM Bhupesh announced development works) हैं.मुख्यमंत्री ने इस दौरान कहा कि '' हमारा सबसे ज्यादा जोर मेडिकल एजुकेशन पर है.चार साल में ही हमने मेडिकल एजुकेशन का विस्तार किया. इससे हेल्थ का बढ़िया इन्फ्रास्ट्रक्चर प्रदेश में खड़ा होगा.शहरी युवाओं के बारे में आए एक प्रश्न पर उन्होंने कहा कि हमारी परंपरा है कि सुदृढ गांवों के आधार पर विकसित शहर तैयार आते हैं. पहले लोग गांव से शहर की ओर जाते थे अब किसान हितैषी योजनाओं से यह उलट गया है. शहरों पर दबाव घटा है. आर्थिक रूप से गुलजार होने से गांव शहरी अर्थव्यवस्था को पंप कर रहे हैं. रीपा में हम सभी उद्यमियों को बढ़ावा दे रहे हैं.''
सीएम भूपेश ने ली अफसरों की समीक्षा बैठक :इसके बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राजनांदगांव के रेस्ट हाउस में अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली. उनके साथ बैठक में संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत भी उपस्थित थे. मुख्यमंत्री बघेल ने अधिकारियों से धान खरीदी की स्थिति जानी, उन्होंने बारदाने और भुगतान के संदर्भ में जानकारी पूछी अधिकारियों ने बताया कि बारदाने का पर्याप्त प्रबंध है और भुगतान भी 48 घंटे के भीतर हुआ है.