छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Sankar Dahra National Saint Conference: राजनांदगांव के मोक्षधाम सांकरदाहरा पहुंचे सीएम बघेल, राष्ट्रीय संत सम्मेलन में हुए शामिल - सांकरदाहरा मोक्ष धाम

Sankar Dahra National Saint Conference: राजनांदगांव के मोक्षधाम सांकरदाहरा में आयोजित राष्ट्रीय संत सम्मेलन में सीएम भूपेश बघेल शामिल हुए. इस सम्मेलन में भारी संख्या में संत महात्मा शामिल हुए. देश भर से दिग्गज संत इस कार्यक्रम में पहुंचे.

CM Baghel in Rajnandgaon
राजनांदगांव में सीएम बघेल

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Sep 30, 2023, 10:23 PM IST

मोक्षधाम सांकरदाहरा पहुंचे सीएम बघेल

राजनांदगांव: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल शनिवार को राजनांदगांव दौरे पर थे. यहां सीएम सांकरदाहरा में आयोजित राष्ट्रीय संत सम्मेलन और किसान मिलन समारोह में शामिल हुए. इस सम्मेलन में जगतगुरु शंकराचार्य स्वामी आत्मानंद सरस्वती जी महाराज, महामंडलेश्वर राजेश्री डॉ महंत रामसुंदर दास सहित देशभर के कई दिग्गज संत शामिल हुए. कार्यक्रम के दौरान स्थानीय लोगों की भी भारी भीड़ देखने को मिली.

लोगों की सेवा करने का काम सरकार ने किया:इस दौरान सीएम भूपेश बघेल ने भरे मंच से सांकरदाहरा मोक्ष धाम में उपस्थित संत महात्माओं को प्रणाम किया. सीएम कहा कि, "सरकार में बैठकर हम लोगों का जो उद्देश्य है, वह सेवा करना है. गरीबों की सेवा, माता की सेवा, वनांचल में रहने वाले आदिवासी भाइयों की सेवा, हमारे किसान भाइयों की, मजदूर साथियों की सेवा, संत महात्माओं की और गौ माता की सेवा. इस दिशा में हमारी सरकार ने काम करते हुए लगभग पांच साल पूरे कर लिए हा. कोरोना काल में विकट संकट वैश्विक महामारी में भी निरंतर राजीव गांधी किसान न्याय योजना हम लोग संचालित कर पाए. भूमिहीन श्रमिक न्याय योजना, गोधन न्याय योजना सहित योजनाएं संचालित होती रही."

हिन्दू राष्ट्र नहीं देश में रामराज्य की जरूरत: जगतगुरु शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद
Chaturmas Mahamahotsav In Rajnandgaon: साधु को राजनेता का मार्गदर्शन करना चाहिए, बिना आध्यात्म के राजनीति संभव नहीं: स्वामी आत्मानंद सरस्वती
Chandramouleshwar Shobha Yatra: राजनांदगांव में निकाली गई बाबा महाकाल चंद्रमौलेश्वर की भव्य शोभायात्रा

बता दें कि विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है. छत्तीसगढ़ में साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं, जिसको लेकर लगातार बड़े नेताओं का दौरा राजनांदगांव में हो रहा है. इसी कड़ी में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल शनिवार को राजनांदगांव पहुंचे. यहां सीएम बघेल ने राष्ट्रीय संत सम्मेलन और किसान मिलन सम्मेलन समारोह में शामिल हुए. इस दौरान लोगों की भारी भीड़ देखने को मिली.

ABOUT THE AUTHOR

...view details