राजनांदगांव:छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल गुरुवार को राजनांदगांव के एक दिवसीय प्रवास पर रहे. इस दौरान उन्होंने 138 करोड़ 71 लाख रुपये की लागत के विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमि पूजन किया. इसके साथ ही राजीव गांधी आश्रय योजना के तहत हितग्राहियों को पट्टे वितरण भी किए.
इस दौरान मुख्यमंत्री बघेल ने सभा को संबोधित करते हुए केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि केंद्र की सरकार छत्तीसगढ़ के पूल की चावल लेने से इंकार कर रही है, जबकि रमन सरकार के राज में चावल खरीदा था, लेकिन अब सत्ता बदलते ही केंद्र की मोदी सरकार का रुख भी बदल गया है. सीएम ने कहा छत्तीसगढ़ सरकार किसानों से वादा करती है कि किसानों को हर कीमत पर धान का समर्थन मूल्य दिया जाएगा.