छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

राजनांदगांव: SLRM सेंटर में असामाजिक तत्वों की हरकतों से परेशान सफाईकर्मी, SP से की शिकायत - राजनांदगांव में कर्मचारी परेशान

SRLM सेंटर में असामाजिक तत्वों ने डेरा जमा लिया है. इसे लेकर सफाईकर्मी परेशान हैं. सफाईकर्मियों ने एसपी से इस मामले में शिकायत की है.

cleaners-complain-of-theft-from-sp-at-rajnandgaon
SLRM सेंटर में असामाजिक तत्वों का डेरा

By

Published : Nov 10, 2020, 6:30 PM IST

राजनांदगांव: मणिकंचन केंद्र के नाम से पहचाने जाने वाले शहर के कचरा संग्रहण केंद्र (एसएलआरएम सेंटर्स) में असामाजिक तत्वों की हरकतों ने सफाई कर्मचारियों की नाक में दम कर दिया है. ताजा मामला चोरी की रसीद बुक से शहर में हितग्राहियों से यूजर चार्ज वसूले जाने का है. मामले में CCTV फुटेज भी सामने आया है. लेकिन पुलिस की ओर से अब तक किसी भी प्रकार की ठोस कार्रवाई नहीं की गई है.

लगातार इस तरह की हरकतों से परेशान सफाईकर्मियों ने कार्रवाई की मांग को लेकर पुलिस अधीक्षक से शिकायत की है. अवैध तरीके से बिल वसूल करने वाले आरोपियों को शीघ्र पकड़ कर उनपर सख्त कार्रवाई करने की गुहार लगाई है.

केंद्रों की सुरक्षा खतरे में

शहर में घर-घर कचरा संग्रहण के बाद कचरे का पृथकीकरण करने के लिए नगर निगम प्रशासन ने शहर में 17 स्थानों पर एसएलआरएम सेंटर बनाए हैं, इन्हें मणिकंचन केंद्र के नाम से भी जाना जाता है. मणिकंचन केंद्रों की सुरक्षा की जिम्मेदारी स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत नियुक्त सफाई कर्मचारियों के संगठन स्वच्छ क्षेत्रीय संघ के हवाले है. ऐसे में स्वच्छ क्षेत्रीय संघ का आरोप है कि आठ मणिकंचन केंद्रों में असामाजिक तत्वों के अपराधिक कृत्यों की वजह से मणिकंचन केंद्रों की सुरक्षा खतरे में पड़ गई है.

आए दिन चोरी और आगजनी जैसी घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है, जिससे संबंधित सफाई कर्मचारी हलाकान हैं. स्वच्छ क्षेत्रीय संघ के सदस्यों ने बताया कि, लिखित शिकायत उन्होंने पुलिस अधीक्षक डी. श्रवण से भी कर दी है. जिसमें कहा है कि असामाजिक तत्वों की करतूतों की प्राथमिकी उन्होंने संबंधित थानों में भी कई बार दर्ज कराई, लेकिन पुलिस ने इस दिशा में गंभीरता अब तक नहीं दिखाई है. इसी तरह मणिकंचन केंद्र से हाल ही में चुराई गई रसीद बुक से ही अज्ञात युवक शहर में यूजर चार्ज वसूल कर रहे हैं.

सीसीटीवी फुटेज से मामला उजागर

शहर की शिवनाथ कालोनी निवासी एक हितग्राही के घर से सीसीटीवी फुटेज भी मिला है. यह सीसीटीवी फुटेज संबंधित थाने को भी दिया गया है. जिसमें अज्ञात युवक यूजर चार्ज वसूलता दिख रहा है, इसके बावजूद संबंधित थाना पुलिस ने इस घटना पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं की है. संघ का मानना है कि पुलिस पेट्रोलिंग की व्यवस्था होने से अपराधिक घटनाओं पर काफी हद तक नियंत्रण किया जा सकता है.

बढ़ाई जाएगी गश्त

सीएसपी मणिशंकर चंद्रा का कहना है कि आउटर इलाकों में शिकायतें मिल रही है. इसलिए गश्त बढ़ाने को लेकर के जोर दिया जा रहा है. इसके साथ ही पेट्रोलिंग पार्टी और चीता एस्कॉर्ट को भी निर्देश दिए गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details