राजनांदगांव: मणिकंचन केंद्र के नाम से पहचाने जाने वाले शहर के कचरा संग्रहण केंद्र (एसएलआरएम सेंटर्स) में असामाजिक तत्वों की हरकतों ने सफाई कर्मचारियों की नाक में दम कर दिया है. ताजा मामला चोरी की रसीद बुक से शहर में हितग्राहियों से यूजर चार्ज वसूले जाने का है. मामले में CCTV फुटेज भी सामने आया है. लेकिन पुलिस की ओर से अब तक किसी भी प्रकार की ठोस कार्रवाई नहीं की गई है.
लगातार इस तरह की हरकतों से परेशान सफाईकर्मियों ने कार्रवाई की मांग को लेकर पुलिस अधीक्षक से शिकायत की है. अवैध तरीके से बिल वसूल करने वाले आरोपियों को शीघ्र पकड़ कर उनपर सख्त कार्रवाई करने की गुहार लगाई है.
केंद्रों की सुरक्षा खतरे में
शहर में घर-घर कचरा संग्रहण के बाद कचरे का पृथकीकरण करने के लिए नगर निगम प्रशासन ने शहर में 17 स्थानों पर एसएलआरएम सेंटर बनाए हैं, इन्हें मणिकंचन केंद्र के नाम से भी जाना जाता है. मणिकंचन केंद्रों की सुरक्षा की जिम्मेदारी स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत नियुक्त सफाई कर्मचारियों के संगठन स्वच्छ क्षेत्रीय संघ के हवाले है. ऐसे में स्वच्छ क्षेत्रीय संघ का आरोप है कि आठ मणिकंचन केंद्रों में असामाजिक तत्वों के अपराधिक कृत्यों की वजह से मणिकंचन केंद्रों की सुरक्षा खतरे में पड़ गई है.