राजनांदगांव:डोंगरगांव में बीते 20 साल से शहरवासियों की बहुप्रतीक्षित मांग सीजीएम कोर्ट के खुलने के आसार नजर आने लगे हैं. सोमवार को इसके लिए जिला एवं सत्र न्यायाधीश विनय कुमार कश्यप सहित अन्य अधिकारियों ने नगर के विभिन्न शासकीय भवनों का जायजा लिया. कोर्ट रूम के लिए पुरानी नगर पंचायत भवन और पुराने तहसील भवन को देखा. साथ ही हाउसिंग बोर्ड की ओर से सामान्य प्रशासन विभाग के अधिकारी-कर्मचारियों के लिए बनाए जा रहे आवास का भी निरीक्षण किया.
बता दें, क्षेत्र में सीजीएम कोर्ट को खोले जाने की मांग काफी पुरानी है. भाजपा शासन के दौरान तत्कालीन मुख्यमंत्री रमन सिंह और इसके पहले अविभाजित मध्यप्रदेश के दौरान से ही इसकी मांग लगातार होती रही.