छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

राजनांदगांव: डोंगरगांव में फिर से जगी सीजीएम कोर्ट की आस, अधिकारियों ने लिया जायजा - Rajnandgaon CGM Court

नगर पंचायत डोंगरगांव में सीजीएम कोर्ट खुलने की उम्मीद फिर से जताई जा रही है. सोमवार को डीजे सहित अधिकारियों ने भवनों का जायजा लिया है.

CGM court demands in Dongargaon
डोंगरगांव में सीजीएम कोर्ट खुलने की संभावना

By

Published : Aug 25, 2020, 6:54 AM IST

राजनांदगांव:डोंगरगांव में बीते 20 साल से शहरवासियों की बहुप्रतीक्षित मांग सीजीएम कोर्ट के खुलने के आसार नजर आने लगे हैं. सोमवार को इसके लिए जिला एवं सत्र न्यायाधीश विनय कुमार कश्यप सहित अन्य अधिकारियों ने नगर के विभिन्न शासकीय भवनों का जायजा लिया. कोर्ट रूम के लिए पुरानी नगर पंचायत भवन और पुराने तहसील भवन को देखा. साथ ही हाउसिंग बोर्ड की ओर से सामान्य प्रशासन विभाग के अधिकारी-कर्मचारियों के लिए बनाए जा रहे आवास का भी निरीक्षण किया.

डोंगरगांव में सीजीएम कोर्ट खुलने की संभावना

बता दें, क्षेत्र में सीजीएम कोर्ट को खोले जाने की मांग काफी पुरानी है. भाजपा शासन के दौरान तत्कालीन मुख्यमंत्री रमन सिंह और इसके पहले अविभाजित मध्यप्रदेश के दौरान से ही इसकी मांग लगातार होती रही.

शहरवासियों में फिर से जगी सीजीएम कोर्ट खोले जाने की उम्मीद

इस संबंध में अनेक जनप्रतिनिधियों ने भी विभिन्न स्तरों पर इसकी मांग लगातार उठाई है. वहीं सोमवार को अधिकारियों के इस हलचल से शहरवासियों में सीजीएम कोर्ट खोले जाने की उम्मीद जगी है. हालांकि इस संबंध में SDM वीरेंद्र सिंह ने बताया कि न्यायिक विभाग कोर्ट संबंधी निर्णय लेगा. भवनों का निरीक्षण डीजे और सीजीएम ने किया. इस दौरान सीजेएम मोनिका जायसवाल, SDM वीरेंद्र सिंह के साथ अन्य अधिकारी-कर्मचारी मौजूद थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details