राजनांदगांव:केन्द्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया राजनांदगांव दौरे पर हैं. इस दौरान केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने कलेक्ट्रेट कार्यालय में आंकाक्षी जिलों की समीक्षा बैठक लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए हैं. सिंधिया के साथ पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह, राजनांदगांव सांसद संतोष पांडे समेत तमाम आला अधिकारी मौजूद थे. बता दें कि केंद्र सरकार की योजनाओं के संबंध में उन्होंने बैठक लेकर अधिकारी कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. साथ ही आंकाक्षी जिला अंतर्गत बैठक लेकर कार्यों की समीक्षा की.
इन मुद्दों को लेकर राज्य सरकार को घेरा:केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने राजनांदगांव के सभा कक्ष में अधिकारियों की बैठक ली. इस बैठक में कुपोषण, विकास, शिक्षा और रोजगार के मुद्दे पर उन्होंने चर्चा (Jyotiraditya Scindia target on CM Baghel) की. इस संबंध में सिंधिया ने अधिकारियों को आवश्यक निर्देश भी दिये. इसके बाद कलेक्ट्रेट के सभाकक्ष में प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया. इस प्रेस वार्ता में एयरपोर्ट को बेचे जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि एयरपोर्ट्स बेचे नहीं जा रहे हैं. बल्कि उन्हें लीज पर दिया गया है.