छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

चिटफंड कंपनी में फंसी रकम वापस नहीं मिली तो, निवेशक चुनाव का करेंगे बहिष्कार - नगरीय निकाय चुनाव का बहिष्कार

जिले में चिटफंड कंपनियों में निवेश करने वाले निवेशकों की करोड़ों की रकम चिटफंड कंपनियों में फंसी हुई है. निवेशकों ने सरकार को चेतावनी दी है कि, रकम चुनाव से पहले नहीं मिलने की स्थिती में वे नगरीय निकाय चुनाव का बहिष्कार करेंगे.

निवेशक चुनाव का करेंगे बहिष्कार

By

Published : Oct 31, 2019, 8:56 AM IST

राजनांदगांव: चिटफंड कंपनी के निवेशकों ने प्रदेश सरकार को चुनाव से पहले किया वादा याद दिलाते हुए चेतावनी दी है कि, निवेशकों की चिटफंड कंपनियों में जमा की गई रकम नगरीय निकाय चुनाव से पहले वापस नहीं दी जाती है तो लोग नगरीय निकाय चुनाव का बहिष्कार करेंगे.

प्रदर्शन करते निवेशक

जिले में चिटफंड कंपनियों में निवेश करने वाले निवेशकों की करोड़ों की रकम चिटफंड कंपनियों में फंसी हुई है. कांग्रेस ने विधानसभा चुनाव से पहले वादा किया था कि, सरकार बनने पर निवेशकों की कंपनियों में फंसी हुई रकम वापस दिलवाई जाएंगी. लेकिन सरकार बनने के करीब एक साल बाद भी रकम वापस नहीं मिलने से निवेशकों में सरकार के प्रति आक्रोश है.

पढ़ें : ओडिशा की जहरीली शराब से सुपेबेड़ा में फैल रही किडनी की बीमारी : लखमा

राज्यपाल को ज्ञापन
निवेशकों के संगठन प्रमुख संतोष साहू ने कहा कि, चिटफंड कंपनियों के निवेशकों ने आज सांकेतिक रूप से प्रदर्शन करते हुए राज्यपाल और पुलिस महानिदेशक के नाम ज्ञापन सौंपा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details